शेयर बाजार में तेजी का रुख, अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 552.6 अंक चढ़कर 77,739.34 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 173.15 अंक की बढ़त के साथ 23,534.20 अंक पर रहा. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
#AdaniGroup के सभी शेयरों में शानदार तेजी
Live पढ़ें: https://t.co/zjcY6fBB20 pic.twitter.com/0Q73seVK2C
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) February 4, 2025
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.
एशियाई बाजारों में जापान के निक्की, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में भी तेजी रही.अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक- विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए” आवश्यक हैं. हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ अलग-अलग वार्ताओं में ट्रंप ने दोनों देशों पर शुल्क लगाए जाने के फैसले के क्रियान्वयन पर कम से कम एक महीने के लिए रोक लगाने पर सहमति जताई है.
बता दें कि अमेरिकी बाजार में गिरावट का रुख है. डाओ जोंस 0.28% गिरकर 44,421.91 पर बंद हुए. S&P 0.76% गिरकर 5,994.57 पर बंद हुए. नैस्डेक 1.20% गिरकर 19,391.96 पर बंद हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने कुछ व्यापारिक साझेदारों पर आयात शुल्क लगाने की चिंताओं के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 4.29 लाख करोड़ रुपये घट गई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 4,29,823.69 करोड़ रुपये घटकर 4,19,54,829.60 करोड़ रुपये रह गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत टूटकर 77,186.74 अंक पर बंद हुआ. इससे सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. एनएसई निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुलवामा हमले के छह साल; पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
Gratuity Calculator: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी 25 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी! जानें कैसे मिलेगा पूरा फायदा
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान की फिल्म में विलेन बन छा गया था ये बच्चा, 5 साल से नहीं है कोई काम, जानें अब कैसे करता है कमाई
February 27, 2025 | by Deshvidesh News