दीपिका सिंह ने हड़बड़ी में किया ऐसा डांस, वीडियो पर खूब हंस रहे लोग, बोले- ये एकदम से डांस पर हमला कर देती है
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी पर नजर आने वाली दर्शकों की लाडली बिंदणी दीपिका सिंह एक्टिंग के साथ साथ डांस में भी माहिर हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐसे वीडियोज पोस्ट करती हैं. जिसमें वो बेहतरीन डांस करती नजर आती हैं. अब जरा सोचिए कि बहुत शानदार सोलो डांस करने वाली ये एक्ट्रेस स्टेज पर फनी डांस करती दिखेगी तो क्या होगा. अरे वीडियो को वायरल होगा ही जनाब. और, हुआ भी. जल्दी जल्दी के चक्कर में दीपिका सिंह ने ऐसा डांस किया कि फनी वीडियो वायरल हो गया. और, फैन्स भी उस वीडियो पर मजेदार सवाल कर रहे हैं.
स्टेज पर किया फनी डांस
दीपिका सिंह का ये वायरल वीडियो शेयर किया है विरल भयानी ने. इस वीडियो में दीपिका सिंह स्टेज पर पहुंचती है और अचानक तेज तेज मूवमेंट करते हुए डांस शुरू कर देती हैं. वीडियो में दीपिका सिंह सिल्वर कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. पहले तो वो आराम से डांस करती हैं. पर उन्हें इंस्ट्रक्शन्स मिलते हैं कि जल्दी जल्दी डांस करें. ये इंस्ट्रक्शन मिलते ही वो तेज तेज डांस करती हैं. फिर वो एक और एक्ट्रेस को खींच पर स्टेज पर ले आती हैं. उसके साथ भी बहुत तेजी से डांस करती हैं. फिर धीरे धीरे करके दूसरे एक्टर्स को भी स्टेज पर खींच लाती हैं. और, सब एक एक कर उनके साथ अलग अलग डांस मूव्ज करते हैं.
कितनी कैलोरी हुई बर्न
इस वीडियो की खास बात ये है कि दीपिका सिंह खुद वीडियो की शुरुआत से फुल एनर्जी के साथ डांस करती हैं. उसके बाद धीरे धीरे और लोग आते हैं. पर, दीपिका सिंह बिना रुके या फिर बिना रीटेक लिए डांस करती चली जाती हैं. पूरे वीडियो के दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक है. जिसे देखकर फैन्स ने पूछा कितनी कैलोरी बर्न हुई. एक फैन ने कहा कि इतनी कैलोरी तो वॉक करके घट जाती. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दीपिका सिंह अपने शो के शूट के लिए ये डांस कर रही हैं. इस वीडियो को अब तक 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Deva Trailer: सिंघम की विरासत खत्म करने आया देवा, शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर देख कहेंगे- बंदे में है दम
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Phulera Dooj Vrat Katha : फुलेरा दूज के दिन पढ़नी चाहिए ये व्रत कथा, भगवान का मिलता है आशीर्वाद
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
सुप्रीम कोर्ट की पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम के बाहर बरामद बनाने पर रोक
January 11, 2025 | by Deshvidesh News