CISF ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 1124 पदों के लिए आवेदन शुरू
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. सीआईएसएफ ने कांस्टेबल/ ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर 4 मार्च 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे.
CISF Recruitment 2025: एक हजार से अधिक पद
सीआईएसएफ भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से कुल 1124 पद भरे जाएंगे.
CISF Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास हो या समकक्ष योग्यता हो. भारी-हल्का वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
CISF Recruitment 2025: उम्र सीमा
सीआईएसएफ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.
CISF Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / दस्तावेजीकरण / ट्रेड टेस्ट / लिखित परीक्षा / चिकित्सा परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा ओएमआर यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी. परीक्षा का माध्यम इंग्लिश और हिंदी दोनों होगा. पात्रता प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों का सत्यापन मूल प्रतियों के साथ पीईटी/पीएसटी, दस्तावेजीकरण और ट्रेड टेस्ट के समय किया जाएगा.
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और ईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for CISF Constable Recruitment 2025
सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें, खुद को रजिस्टर करें.
जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से फॉर्म भरें.
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
अंत में शुल्क जमा करने के बाद आवेदन जमा कर दें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अचानक धू-धूकर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी दो बस, आग लगी या लगाई गई? जवाब तलाश रही पुलिस
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
चिकन मटन से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है इस दाल में, इन 6 लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, यहां होती है पालने की पूजा
January 13, 2025 | by Deshvidesh News