शिकार के चक्कर में नहर में फंसा शिकारी, देखें कैसे पानी के अंदर आखिरी सांस तक जूझता रहा अजगर
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Ajgar Ke Paani Me Doobne Ka Video Viral: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शिकार की कोशिश में एक विशाल अजगर नहर के अंदर फंस गया. बताया जा रहा है कि अजगर ने एक बड़े जानवर को दबोच लिया था और उसे निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज था कि अजगर खुद को बचा नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए हैरानी जता रहे हैं.
मैनपुरी में चौंकाने वाली घटना
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अजगर एक बड़े जानवर को अपने शरीर में लपेटे हुए है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, नहर के अंदर तेज पानी के बहाव की वजह से वह खुद को संभाल नहीं पाया और आखिरकार दम तोड़ दिया.
गांव वालों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा
जब गांव वालों ने इस अजगर को नहर में देखा, तो यह नजारा बेहद हैरान करने वाला था. किसी ने तुरंत इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि आखिर अजगर की हिम्मत इतनी ज्यादा थी कि वह मरते दम तक अपने शिकार को नहीं छोड़ रहा था.
यहां देखें वीडियो
वन विभाग को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नहर में तेज बहाव के कारण अजगर के बचने की संभावना नहीं थी और पानी के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @pavan__pratap_353_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, मैनपुरी की नहर में विशाल अजगर. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे प्राकृतिक संतुलन का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे भयानक और चौंकाने वाली घटना बता रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दोनों मरे हुए है. दूसरे यूजर ने लिखा कि, यह एक अविश्वसनीय नजारा है.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर अरफीन खान ने खूब जताया गुस्सा, एक्स पर लिखा- उसने मेरी बीवी को बेइज्जत किया…
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
IIT पटना के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटने के बाद बिल्डिंग की छत से नीचे कूदा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले AAP विधायक ने केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर की टिप्पणी, पढ़ें क्या कुछ कहा
February 10, 2025 | by Deshvidesh News