ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को मेक्सिको (Mexico) पर टैरिफ लगाए जाने को बातचीत के बाद एक महीने के लिए रोक दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर कनाडा के साथ चल रही बातचीत में अभी किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है. इसके बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है.
डोनाल्ड ट्रंप और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ रोकने की घोषणा की. हालांकि इससे पहले दोनों राष्ट्रपतियों के बीच अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर 10 हजार सैनिकों की तैनाती पर भी सहमति बनी है.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा कि “बहुत दोस्ताना बातचीत” के बाद वह “एक महीने की अवधि के लिए प्रत्याशित टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमत हुए.”
ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई: शीनबाम
शीनबाम ने टैरिफ पर रोक की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारे संबंधों और संप्रभुता के लिए बहुत सम्मान के साथ अच्छी बातचीत हुई.”
उन्होंने कहा, ट्रंप मेक्सिको में अमेरिकी हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए और प्रयास करने पर सहमत हुए.
उधर, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बात की थी और उन्हें फिर से बात करनी थी. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा कि ओटावा के साथ बातचीत अच्छी नहीं चल रही थी.
मेक्सिको-कनाडा के साथ चीन पर भी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्होंने मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. यह आदेश मंगलवार आधी रात को प्रभावी होने वाला था. हालांकि उससे पहले यह घटनाक्रम सामने आया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है. रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना की बेटी की खूबसूरती ने तोड़े रिकॉर्ड, श्रद्धा की सादगी देख फैंस भी हो गए फिदा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
प्रेमानंद महाराज की शरण में वामिका-अकाय को लेकर पहुंचे पहुंचे अनुष्का-विराट, एक्ट्रेस ने मांगा कुछ ऐसा कोहली रह गए देखते
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, ये राशियां रहें सावधान
February 15, 2025 | by Deshvidesh News