Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को मेक्सिको (Mexico) पर टैरिफ लगाए जाने को बातचीत के बाद एक महीने के लिए रोक दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर कनाडा के साथ चल रही बातचीत में अभी किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है. इसके बाद ग्‍लोबल ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है. 

डोनाल्‍ड ट्रंप और मेक्सिको की राष्‍ट्रपति क्‍लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ रोकने की घोषणा की. हालांकि इससे पहले दोनों राष्‍ट्रपतियों के बीच अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर 10 हजार सैनिकों की तैनाती पर भी सहमति बनी है. 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा कि “बहुत दोस्ताना बातचीत” के बाद वह “एक महीने की अवधि के लिए प्रत्याशित टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमत हुए.”

ट्रंप के साथ अच्‍छी बातचीत हुई: शीनबाम

शीनबाम ने टैरिफ पर रोक की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारे संबंधों और संप्रभुता के लिए बहुत सम्मान के साथ अच्छी बातचीत हुई.”

उन्होंने कहा, ट्रंप मेक्सिको में अमेरिकी हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए और प्रयास करने पर सहमत हुए.  

उधर, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बात की थी और उन्हें फिर से बात करनी थी. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा कि ओटावा के साथ बातचीत अच्छी नहीं चल रही थी. 

मेक्सिको-कनाडा के साथ चीन पर भी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्‍होंने मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. यह आदेश मंगलवार आधी रात को प्रभावी होने वाला था. हालांकि उससे पहले यह घटनाक्रम सामने आया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है. रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp