Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार? 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…

विधानसभा AAP उम्मीदवार BJP उम्मीदवार Congress उम्मीदवार
जनकपुरी प्रवीण राजपूत आशीष सूद हरबनी कौर
मादीपुर (एससी) राखी बिडलान उर्मिला कैलाश गंगवाल जेपी पंवार
मटियाला सुमेश शौकीन संदीप सहरावत रघुवेंद्र शौकीन
द्वारका विनय मिश्रा प्रद्युम्न राजपूत आदर्श शास्त्री
विकासपुरी महिंद्र यादव पंकज कुमार सिंह जितेंद्र सोलंकी
रजौरी गार्डन धनवती चंदेला मजिंदर सिंह सिरसा धर्मपाल चंदेला
नजफगढ़ तरुण यादव नीलम पहलवान सुषमा यादव
उत्तम नगर पूजा नरेश बालियान  पवन शर्मा मुकेश शर्मा
हरिनगर सुरेंद्र सेतिया श्याम शर्मा प्रेम शर्मा
तिलक नगर जरनैल सिंह श्वेता सैनी पीएस बावा

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp