शायद मैया पार लगा दे…व्हीलचेयर पर पत्नी को महाकुंभ स्नान कराने पहुंचा शख्स, रोते हुए कही ऐसी बात, Video भावुक कर देगा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु बड़ी मन्नतों के साथ जा रहे हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे हैं, जो मन ही मन कुछ प्रायश्चित करने जा रहे हैं, और कुछ ऐसे हैं, जो संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धो रहे हैं. इस बीच ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो अपने सगे संबंधियों के स्वस्थ जीवन की कामना करने के लिए पहुंचे रहे हैं. अब एनडीटीवी ने एक ऐसे श्रद्धालु से बात की है, जो अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को व्हीलचेयर पर महाकुंभ लेकर पहुंचा है. जब हमने इनसे बात की है, तो शख्स ने रूंधते गले से पत्नी की बीमारी के बारे में बताया और गंगा मैया में विश्वास जताते हुए कहा है कि शायद मैया पार लगा दे. आप भी देखें पत्नी के प्रति पति के समर्पण के इस वीडियो को.
पत्नी को व्हीलचेयर पर लेकर महाकुंभ पहुंचा पति
एनडीटीवी से बातचीत में इस श्रद्धालु को अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ देखा जा रहा है. यह शख्स रोता हुआ बोल रहा है, ‘हमारी इच्छा है कि गंगा स्नान हो जाए, आगे भगवान की इच्छा जो हो, यह व्हीलचेयर बनवाया और फिर इनको लेकर आया, आज बंबई भी जाना है, कल डॉक्टर से मीटिंग भी है, और 2 तारीख को कीमोथेरेपी भी होनी है, हमने सोचा कीमो लगने से पहले गंगा स्नान हो जाए, शायद मैया पार लगा दे, हमको पूरा विश्वास है यह ठीक हो जाएंगी, मैया पार लगा देंगी, यहां हम हैं हमारा बेटा है’. जब शख्स से पूछा गया कि इस हालात और भीड़ में यहां आए हो… तो इस पर शख्स ने कहा, मैया का बुलावा है तो कोई रोक नहीं पाएगा’.
देखें Video:
लोगों ने कैंसर पीड़ित महिला के लिए कीं दुआ
सुख और दुख में पत्नी का साथ देने वाले इस शख्स और उसकी पत्नी के लिए लोग दुआ कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स लोगों के भावुक और दुआओं के कमेंट्स से भर चुका है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘पत्नी प्रेम के लिए एक पति का यह समर्पण भावुक कर दिया आपने चाचा जी, भारतीय संस्कृति यही है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, भगवान लाज रखना इस मां का’. तीसरा लिखता है, ‘सही बात है गंगा मैया पार लगा देंगी, गंगा मैया इनकी रक्षा करना’. चौथा यूजर लिखता है, ‘हे गंगा मां जितना इनका विश्वास है आप पर उससे ज्यादा इसकी लाज रखना कृपा जरूर करना मां’.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: भारत 6.3% से 6.8% की GDP ग्रोथ कैसे कर सकता है हासिल? CEA डॉ. नागेश्वरन ने बताया
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
VIDEO: भाई की संगीत सेरेमनी पर भाभी संग दिल खोल कर नाचीं प्रियंका चोपड़ा, साले के लिए निक जोनस ने दी स्पेशल परफॉरमेंस
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
“निवेश की सोच रहे हैं? भारत आएं”: वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताया पूरा भरोसा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News