हेरा फेरी 3 में हुई 25 साल पुराने इस विलेन की एंट्री, तोतला सेठ से भी है ज्यादा खतरनाक, अब क्या करेंगे राजू, बाबू भैया और श्याम
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं. समय-समय पर हेरा फेरी 3 को लेकर अपडेट भी आते रहे हैं. अब इस फिल्म में ऐसे विलेन की एंट्री हुई है जो राजू, बाबू भैया और श्याम यानी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. फिल्म में 25 साल पुराने विलेन की एंट्री होने वाली है.
दरअसल हेरा फेरी 3 में गुलशन ग्रोवर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वह फर्स्ट हेरा फेरी में कबीरा को रोल में नजर आए थे, जिसे खूब पसंद किया गया था. अब अंग्रेजी वेबसाइट मिड-डे के अनुसार हेरा फेरी 3 में गुलशन ग्रोवर की एंट्री होगी जो कबीरा का रोल करेंगे. इस बात का जानकारी खुद गुलशन ग्रोवर ने दी है. उन्होंने कहा, हां, कबीरा लौट आया है, मैं हेरा फेरी 3 करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैंने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से कई बार मुलाकात की है और भूमिका के बारे में सुना है.
गुलशन ग्रोवर की वापसी से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को फिर से एक्शन में देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म हेरा फेरी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. साल 2006 में फिर हेरी फेरी ने लोगों को खूब हंसाया. राजू, श्याम और बाबूराव के किरदार को लोग आजतक नहीं भूले हैं. दोनों फिल्मों की शानदार सफलता के बाद हेरा फेरी 3 को बनाने का फैसला किया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ITR Filing 2025: 12 लाख से कम इनकम वालों को भी भरना होगा टैक्स या मिलेगी छूट? जानिए सही जवाब
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर ट्रोल होने के बाद आया उदित नारायण का रिएक्शन, बोले- ये सब दीवानगी होती है…
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
शपथ से पहले मेलानिया संग व्हाइट पहुंचने पर कार से उतरते ही ट्रंप से क्या बोले बाइडन? जानिए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News