ये मौसम का कैसा यू-टर्न! दिल्ली-NCR में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी, क्या अभी और सताएगी ठंड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ता दिख रहा था लेकिन गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने मानों ठंड को एक बार फिर वापस बुला लिया हो. बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों की तुलना में दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम के इस यू-टर्न ने सभी हैरान कर दिया. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल यूं ही छाए रहेंगे. जबकि बीच-बीच में हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया गया है. गुरुवार सुबह से ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. IMD के मुताबिक गुरुवार को दिन के वक्त अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
यहां जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
दिनाक | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
21 फरवरी | 27.0 | 13.0 |
22 फरवरी | 27.0 | 11.0 |
23 फरवरी | 27.0 | 11.0 |
24 फरवरी | 28.0 | 11.0 |
25 फरवरी | 28.0 | 13.0 |
बीते दिनों क्या था मौसम का हाल
- दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ रही थी गर्मी.
- बढ़ती हुई गर्मी के बीच 2-3 दिनों से आसमान में छाए हुए थे बादल.
- 19 फरवरी को भी थी बारिश होने की संभावना
- आज दिनभर में बूंदा-बांदी होते रहने की संभावना
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम
कहा जा रहा है कि क्लाइमेट चेंज के कारण पहाड़ों में भी तेजी से मौसम अपना रुख बदल रहा है. हालांकि, अभी लेह-लद्दाख में बीते कुछ दिनों से मौसम -14 डिग्री सेल्सियस और 0 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और आसपास के इलाके में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में और उत्तराखंड के देहरादून और आसपास के इलाकों में भी आज बारिश होने की संभावना है. मौसम ने सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही करवट नहीं ली है. उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. राज्य के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जबकि देहरादून में हल्की बारिश भी हुई है. हर्षल में तो सुबह से हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

बेंगलुरु में दिल्ली से ज्यादा गर्मी होने की संभावना
यहां आपको बता दें कि भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में इस साल तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. बेंगलुरु सालभर अपने सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले हफ्तों में बेंगलुरु में दिल्ली से भी ज्यादा गर्मी होने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, शहर में आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है. पिछले एक साल में, बेंगलुरु के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का था अनुमान
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने कहा था पश्चिम विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है. इसका असर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास देखने को मिल रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश और एक उत्तरी-पूर्वी आसाम में देखने को मिल रहा है. वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्मि और मध्य भारत के कई स्थानों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 और 20 फरवरी को उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है.

देश के इन इलाकों में छा सकता है घना कोहरा
पश्चिमी बंगाल में गंगा के किनारे वाले अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.पश्चिम बंगाल में कल और और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार तक यह स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे इसमें इजाफा होगा. इसके अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UGC NET 2024 रिजल्ट 21 फरवरी को, हो सकता है घोषित, नेट रिजल्ट डेट पर Latest Updates
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह घंटों में भी पेट नहीं होता साफ, तो रात को सोने से पहले करें ये काम, फिर देखें कमाल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
गोल्ड टिश्यू साड़ी में 70 की उम्र में रेखा ने दी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर, लुक देख लोग बोले- स्वर्ग से उतरीं अप्सरा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News