रोज रात को खाना खाने के बाद करेंगे ये एक काम, तो पेट में बिल्कुल नहीं बनेगी गैस, पेट भी रहेगा साफ
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Pet Saaf Karne Ke Upay: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान के कारण पेट में गैस बनना एक आम समस्या बन गई है. पेट में गैस बनने से न केवल पेट फूलता है, बल्कि बेचैनी, दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. ये समस्याएं न सिर्फ हमारे काम को प्रभावित करती हैं बल्कि पाचन को भी खराब कर सकती हैं. इससे न तो कुछ खाने की इच्छा होती है और ही किसी काम में मन लगता है. पूरे दिन पेट पकड़कर रहना किसी के लिए भी बुरा अनुभव हो सकता है. अगर आप भी अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ कमाल के उपाय लेकर आए हैं. रात को खाना खाने के बाद कुछ जरूरी काम करने से पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और आप पाचन को बेहतर बना सकते हैं.
रात को खाना खाने के बाद क्या करें? | What Ro Do After Eating Dinner?
रात को खाना खाने के बाद आपको वज्रासन में बैठना चाहिए. वज्रासन एक योगासन है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. वज्रासन में बैठने से पेट में गैस नहीं बनती है और पेट भी साफ रहता है.
वज्रासन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने घुटनों के बल बैठ जाएं.
- अपने दोनों पैरों को पीछे की तरफ मोड़ें.
- अपने दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रखें.
- अपनी कमर सीधी रखें और छाती को थोड़ा आगे की तरफ रखें.
- अपनी आंखें बंद करें और कुछ देर के लिए इस स्थिति में रहें.
यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड बढ़ने पर इन अंगों में होता है सबसे ज्यादा दर्द और सूजन, क्या आप जानते हैं हाई यूरिक एसिड के डरावने लक्षण?
वज्रासन के फायदे | Benefits of Vajrasana
- पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है.
- पेट में गैस नहीं बनने देता है.
- पेट को साफ रखता है.
- कब्ज की समस्या को दूर करता है.
- तनाव को कम करता है.
- मन को शांत करता है.
वज्रासन कब करें?
वज्रासन को रात को खाना खाने के बाद करना चाहिए. खाना खाने के तुरंत बाद वज्रासन में बैठने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और पेट में गैस नहीं बनती है.
इन उपायों को भी अपनाएं:
- रात को हल्का खाना खाएं.
- खाना खाने के बाद थोड़ी देर टहलें.
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
- तनाव से दूर रहें.
वज्रासन एक बहुत ही सरल और प्रभावी योगासन है. इसे रात को खाना खाने के बाद करने से पेट में गैस नहीं बनती है और पेट भी साफ रहता है. अगर आप पेट में गैस की समस्या से परेशान हैं, तो वज्रासन को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा की शादी का हार पहनी दिखीं रेखा, क्या रेखा ने PC से लिया सब्यसाची का हीरे का हार उधार?
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार हसीना और अन्य को भारत से वापस लाने का प्रयास कर रही है : गृह सलाहकार
February 6, 2025 | by Deshvidesh News