दिल्ली चुनाव में पड़ रहे ये एक्सट्रा वोट किसका खेल बिगाड़ेंगे और किसका बनाएंगे…
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में शाम बजे तक कुल 57.7 फीसदी वोट पड़े हैं. ये 2020 के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा है. 2020 में कुल 54.2 फीसदी पड़े थे. अभी मतदान जारी है और ये आंकड़ा 5-10 फीसदी तक बढ़ सकता है. कारण ये है कि अंतिम समय में ज्यादातर लोग वोट डालने पहुंचते हैं. ऐसे में ये 3 से 10 फीसदी वोट किसके पक्ष में गिरे हैं? इसका कैलकुलेशन अभी से ही AAP, BJP और Congress करने लगे हैं. ये वोट खुशी के साथ-साथ सभी दलों को टेंशन भी दे रहे हैं. टेंशन का कारण क्या है, यहां समझिए…

जाहिर है, वोट पर्सेंटेज बढ़ने का मतलब ये नहीं है कि सरकार बदल ही रही है. हालांकि, इस बार के चुनाव में जिस तरह से त्रिकोणीय मुकाबला AAP, BJP और कांग्रेस के बीच देखने को मिला है. ऐसे में बढ़े हुए वोटिंग पर्सेंटेज तीनों ही दलों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. अब दारोमदार इस बात पर है किसके वोटर वोट करने ज्यादा संख्या में निकले.

सबसे ज्यादा बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस इस बार कैसा प्रदर्शन कर रही है. कारण ये है कि ऊपर आप डाटा देख रहे होंगे कि 2008 के बाद के चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत किस तरह से गिरता गया और आप का बढ़ता गया. कांग्रेस ने इस बार दलितों और मुस्लिमों पर खास तौर पर अपने चुनाव अभियान में फोकस किया है.
दिल्ली में 11 सीटों को मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, ओखला, सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर जैसी सीटों पर वोटिंग परसेंट बेहतर देखने को मिल रहा है. 11 में से सात सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
विधानसभा सीट | वोटिंग % (3 बजे तक) |
चांदनी चौक | 39.64 |
मटियामहल | 47.10 |
बल्लीमारन | 45.67 |
ओखला | 42.70 |
सीमापुरी | 54.29 |
सीलमपुर | 54.29 |
बाबरपुर | 52.10 |
मटिया महल | 47.10 |
मुस्तफाबाद | 56.12 |
करावल नगर | 52.17 |
जंगपुरा | 44.17 |
इन 11 सीटों पर वोटिंग बंपर देखने को मिली है. अगर कांग्रेस ने इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया तो ये आम आदमी पार्टी के लिए ये खतरे की घंटी है. हालांकि, AAP को भी मुस्लिम समुदाय से अब तक एकतरफा समर्थन मिलता रहा है. वहीं बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल होता है अपने वोटर्स को मतदान स्थल तक ले आना. अगर उसके वोटर घरों से निकले हैं तो बीजेपी के लिए ये फायदे की बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Exit Poll LIVE: बीजेपी, AAP या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी? यहां सबसे पहले एग्जिट पोल
दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?
Delhi Exit Poll Result LIVE: फिर आ रही AAP या BJP करेगी हैरान, दिल्ली में किसकी सरकार?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झट सुनवाई, पट इंसाफ… मां को घर से निकालने पर डीएम ने बेटे की लगाई क्लास, ताला खुलवाकर दिलाया हक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव 2025: दलित बहुल सीटों के लिए बीजेपी ने ऐसे की तैयारी, कितने बूथ जीतने की योजना
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद अदाणी एंटरप्राइजेज 4% तक उछला
February 11, 2025 | by Deshvidesh News