Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

BPSC अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे छात्रों से की बात; बोले- मैं खड़ा हूं आपके साथ 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

BPSC अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे छात्रों से की बात; बोले- मैं खड़ा हूं आपके साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से शनिवार को मुलाकात की और उनके आंदोलन को समर्थन दिया. राहुल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ वक्त भी बिताया.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक होटल में मुलाकात भी की. प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से गर्दनीबाग का दौरा करने का आग्रह किया, जहां कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया कि हमने राहुल गांधी से गर्दनीबाग आने का आग्रह किया, जो हमारी ‘धर्मभूमि’ और ‘कर्मभूमि’ है.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल गर्दनीबाग पहुंचे और वहां धरना दे रहे प्रदर्शनाकारियों के बीच एक अस्थायी तंबू के नीचे बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं.”

प्रदर्शन को समर्थन दे रहे लोकप्रिय शिक्षक ‘रामांशु सर’ ने राहुल गांधी को अपने मोबाइल फोन पर पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किये जाने के वीडियो दिखाया. शिक्षक ने कहा, ‘‘लाठीचार्ज ने मुझे ब्रिटिश राज की याद दिला दी, जब आजादी की मांग करने वालों को तोप के गोले से बांधकर उड़ा दिया गया था. हमने राहुल गांधी को इन घटनाओं से अवगत कराया. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को दिल्ली में संसद के भीतर उठाएंगे.”

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के आरोपों के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp