BPSC अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे छात्रों से की बात; बोले- मैं खड़ा हूं आपके साथ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से शनिवार को मुलाकात की और उनके आंदोलन को समर्थन दिया. राहुल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ वक्त भी बिताया.

राहुल ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक होटल में मुलाकात भी की. प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से गर्दनीबाग का दौरा करने का आग्रह किया, जहां कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया कि हमने राहुल गांधी से गर्दनीबाग आने का आग्रह किया, जो हमारी ‘धर्मभूमि’ और ‘कर्मभूमि’ है.

राहुल गर्दनीबाग पहुंचे और वहां धरना दे रहे प्रदर्शनाकारियों के बीच एक अस्थायी तंबू के नीचे बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं.”
प्रदर्शन को समर्थन दे रहे लोकप्रिय शिक्षक ‘रामांशु सर’ ने राहुल गांधी को अपने मोबाइल फोन पर पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किये जाने के वीडियो दिखाया. शिक्षक ने कहा, ‘‘लाठीचार्ज ने मुझे ब्रिटिश राज की याद दिला दी, जब आजादी की मांग करने वालों को तोप के गोले से बांधकर उड़ा दिया गया था. हमने राहुल गांधी को इन घटनाओं से अवगत कराया. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को दिल्ली में संसद के भीतर उठाएंगे.”

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के आरोपों के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज क्या बनाऊं: रेगुलर शिमला मिर्च से हटकर एक बार जरूर बनाएं भरवां शिमला मिर्च, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले, नोट करें रेसिपी
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
कमजोर हड्डियों को फौलादी बनाने में मददगार है ये सस्ता सा अनाज, फायदे जान आज से ही डाइट में कर लेंगे शामिल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर से हटाया गया, लक्ष्मी त्रिपाठी से भी छीना गया पद
January 31, 2025 | by Deshvidesh News