रूसी बच्चों का धमाल, शम्मी कपूर-मुमताज स्टाइल में किया ऐसा जबरदस्त डांस, थिरकने को मजबूर हुए यूजर्स
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया ने लोगों के टैलेंट को दुनिया के सामने लाया है. सोशल मीडिया एक अलग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बन चुकी है. लोग तीन घंटे की फिल्म देखने के बजाय पूरे दिन रील स्क्रॉल कर खुद का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है. लोग अपने यूनिक कंटेंट से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस कड़ी में हिंदी सिनेमा की बात करें तो इसका जादू रील की दुनिया में भी छाया हुआ है. दरअसल, बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक चलन तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसमें देसी नहीं बल्कि विदेशी लोग हिंदी फिल्मों के गाने और डायलॉग्स को हूबहू सीन के साथ रिक्रिएट कर लाइक्स बटोर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो ने धूम मचा दी है, जिसमें पुराने गाने ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ को रूसी बच्चों ने रिक्रिएट किया है.
रूसी बच्चों ने किया धमाल (Russian Children Recreate Video)
साल 1968 में बनी फिल्म ब्रह्मचारी के गाने ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ में शम्मी कपूर और मुमताज को कॉपी करते हुए यह रूसी बच्चे लोगों का खूब प्यार बटोर रहे हैं. इस वीडियो को गुलनोजा अब्दुल्लाझनोवा नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि रूसी बच्चे इस गाने पर हुबहू कॉस्ट्यूम पहन डांस मूव्स करते दिख रहे हैं. छोटी लड़की को मुमताज की ऑरेंज कलर साड़ी तो लड़के को शम्मी कपूर के हूबहू कॉस्टयूम और एनर्जी में देखा जा रहा है. इस वीडियो में बच्चों की इस जोड़ी के एक्सप्रेशन भी लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों को पसंद आ रहा अंदाज (Russian children recreate Aaj Kal Tere Mere Pyar Ke Charche)
अब इस वीडियो पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर अपना लविंग रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो पर तालियां भी बजा रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, ‘कितनी खूबसूरत परफॉर्मेंस हैं, ऐसे ही करते रहें.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इस लड़के ने शम्मी कपूर की याद दिला दी’. बता दें, हिंदी सिनेमा की तूती अब दुनियाभर में बोल रही है. वहीं, चीन, जापान और कोरिया के लोग हिंदी गानों को रिक्रिएट कर सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स बटोर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पी रही थी कॉफी और इमर्जेंसी विंडो से गिर गई नीचे, नए ऑफिसों की कांच की दीवारें कितनी सेफ?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
चीन में घटती शादियों के पीछे का राज क्या है? क्यों बढ़ गई है चीनी सरकार की इतनी टेंशन, यहां पढ़िए हर एक बात
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
CISF ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 1124 पदों के लिए आवेदन शुरू
February 4, 2025 | by Deshvidesh News