PF अकाउंट से दो बैंक अकाउंट कर सकते हैं लिंक, जानें दूसरे अकाउंट को जोड़ने का पूरा प्रोसेस
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PF Account) एक जरूरी फाइनेंशियल स्कीम है. यह स्कीम न केवल सेविंग यानी बचत करने की आदत को प्रोत्साहित करती है, बल्कि इमरजेंसी के वक्त काफी काम भी आती है. EPFO (Employees Provident Fund Organization) इस अकाउंट को ऑपरेट करता है. PF अकाउंट में कर्मचारी की सैलरी का 12 फीसदी हर महीने जमा किया जाता है. कंपनी भी उतनी ही रकम का योगदान कर्मचारी के अकाउंट में करती है. यानी यह अकाउंट कर्मचारी और कंपनी के संयुक्त योगदान पर आधारित होता है.
PF अकाउंट कर्मचारियों को जरूरत के वक्त आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. इस स्कीम के जरिए सरकार की कोशिश है कि देश के कामकाजी वर्ग को रिटायरमेंट के बाद या किसी इमरजेंसी की स्थिति में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े.
PF अकाउंट से दो बैंक अकाउंट जोड़ने की सुविधा
अपने PF अकाउंट में जमा रकम को आप कुछ स्पेसिफिक कामों के लिए रिटायरमेंट से पहले निकाल सकते हैं. वो रकम आपके PF अकाउंट से लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. लेकिन कई बार PF अकाउंट से लिंक्ड बैंक अकाउंट बंद हो जाता है या इनएक्टिव हो जाता है. जिससे PF अकाउंट होल्डर को अपनी PF की रकम मिलने में समस्या पेश आ सकती है. ऐसे कई मामलों को ध्यान में रखते हुए EPFO ने PF अकाउंट से दो बैंक अकाउंट जोड़ने की सुविधा दी है. इस कदम से कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलेगी.
ऐसे करें अपने PF अकाउंट से दूसरा बैंक अकाउंट लिंक
अगर आपके PF अकाउंट से लिंक्ड बैंक अकाउंट एक्टिव नहीं है, या फिर आप उस अकाउंट के साथ दूसरा अकाउंट भी जोड़ना चाहते हैं. तो उसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको EPFO के https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ मेंबर्स पोर्टल पर जाना होगा. फिर लॉगिन करने के लिए वहां आपको अपना UAN और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- स्टेप 2 – फिर आपको ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू से ‘KYC’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको दूसरा बैंक अकाउंट लिंक करें का ऑप्शन नजर आ जाएगा.
- स्टेप 3 – अब अपने दूसरे अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे नए बैंक अकाउंट का नंबर, IFSC कोड, और अन्य जानकारी आपको भरनी होगी.
- स्टेप 4- दूसरे बैंक अकाउंट की सभी जानकारी भरने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा,
- स्टेप 5 – आखिर में इस OTP को एंटर करके प्रोसेस को पूरा करें.
- स्टेप 6 – इस पूरे प्रोसेस के बाद जैसे ही आपका दूसरा अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है. आप उसमें पीएफ अकाउंट की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट लिंक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
याद रखें दूसरा बैंक अकाउंट लिंक्ड करने के लिए उसका KYC पूरा होना जरूरी है.
सिर्फ एक्टिव और वैलिड अकाउंट को ही लिंक किया जा सकता है.
बैंक की डिटेल भरते समय खास सावधानी बरतें, ताकि गलती होने की संभावना न रहे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध सरकार, रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ेगा: अश्विनी वैष्णव
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
कहीं टैक्स बचाने के लिए आप भी तो नहीं दे रहे रूम रेंट की फर्जी पर्ची, यह पढ़ लीजिए, फंस जाएंगे?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
19 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, शपथ ग्रहण 20 को
February 17, 2025 | by Deshvidesh News