राहुल गांधी के अपमान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ‘AAP’ की शिकायत की
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से उसके नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक “आपत्तिजनक पोस्टर” को लेकर शनिवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा, “यह बात आपके संज्ञान में लाई जाती है कि ‘आप’ ने शनिवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से एक पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन और संदीप दीक्षित) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है.”
शिकायत के मुताबिक, ‘आप’ ने “एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी” शीर्षक वाला पोस्ट जारी किया है, जिसमें ऊपर की तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर नजर आ रही है, जिसके साथ “केजरीवाल की ईमानदारी” लिखा हुआ है और उसके नीचे कांग्रेस नेताओं की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसके साथ “सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी” लिखा हुआ है.
कांग्रेस ने दावा किया, “यह पोस्ट आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है.”
उसने कहा कि पोस्ट में केजरीवाल को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है, जबकि राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाते हुए बेईमान बताया गया है.”
पार्टी ने कहा, “उक्त पोस्ट बेबुनियाद और अप्रमाणिक है, जिससे चुनाव के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उक्त पोस्ट राजनीतिक लाभ हासिल करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है.” कांग्रेस ने ‘आप’ के कई नेताओं के जेल जाने की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी ईमानदार नहीं है.
उसने कहा, “इसलिए यह बेहद सम्मानपूर्वक ढंग से प्रस्तुत किया जाता है कि ‘आप’ के ऐसे अभियानों पर लगाम लगाने के लिए उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और पार्टी को अपने सोशल मीडिया हैंडल से संबंधित पोस्ट को हटाने का आदेश दिया जा सकता है.” दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना आठ फरवरी को की जाएगी.
RELATED POSTS
View all