रात में गुलाब जल में यह 1 चीज मिलाकर करें फेस मसाज, सुबह चेहरा नजर आएगा दमकता
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

Rose water skin care tips : अगर आपको अपनी स्किन शीशे की तरह साफ और चमकदार चाहिए तो इसके लिए हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे आप अप्लाई कर लेते हैं तो फिर आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. हम आपको यहां पर गुलाबजल (gulabjal chere par lagane ke fayde) में विटामिन ई मिलाकर रात में चेहरे को मसाज देने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकता है.
इस फल का पत्ता पानी में डालकर करें हेयर वॉश, बाल का झड़ना रुकेगा और ग्रोथ होगी अच्छी
गुलाबजल में विटामिन ई मिलाकर रात में फेस मसाज करने के फायदे – Benefits of doing face massage at night by mixing Vitamin E in rose water
इससे आपके फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगी साथ ही, चेहरे की डेड स्किन सेल्स भी निकल आएंगी. यह स्किन की जलन और लालिमा को भी खत्म कर सकता है. इसके इस्तेमाल से चेहरा नैचुरली मॉइश्चराइज हो सकता है और रंगत में भी सुधार होगी.
वहीं, सर्दियों के मौसम में ये नुस्खा आपकी रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने का काम कर सकता है. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. यह पिंपल्स के दाग-धब्बे को भी हल्का करने का काम करता है. रात में इससे फेस को मसाज देते हैं, तो फिर सुबह में आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी.
गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करने का तरीका – Method of face massage by mixing Vitamin E in rose water
1. सबसे पहले गुलाब जल में विटामिन ई की कुछ बूंदें मिक्स करिए.
2. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अप्लाई करें.
3. इसके बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करें.
4. 10-15 मिनट तक मसाज करें.
5. अब आप गर्म पानी से चेहरा वॉश कर लीजिए.
6. सुबह चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
LIVE : ट्रंप का ‘ट्रैरिफ वॉर’ शुरू! मैक्सिको, कनाडा पर 25% तो चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बीपीएससी परीक्षा विवाद : फिर छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे खान सर और गुरु रहमान, सरकार से है ये मांगें
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
कौन हैं ट्रंप के ‘हनुमान’ काश पटेल, जो सीनेट की मंजूरी के बाद बने FBI के नए डायरेक्टर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News