Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

रात में गुलाब जल में यह 1 चीज मिलाकर करें फेस मसाज, सुबह चेहरा नजर आएगा दमकता 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

रात में गुलाब जल में यह 1 चीज मिलाकर करें फेस मसाज, सुबह चेहरा नजर आएगा दमकता

Rose water skin care tips : अगर आपको अपनी स्किन शीशे की तरह साफ और चमकदार चाहिए तो इसके लिए हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे आप अप्लाई कर लेते हैं तो फिर आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. हम आपको यहां पर गुलाबजल (gulabjal chere par lagane ke fayde) में विटामिन ई मिलाकर रात में चेहरे को मसाज देने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकता है. 

इस फल का पत्ता पानी में डालकर करें हेयर वॉश, बाल का झड़ना रुकेगा और ग्रोथ होगी अच्छी

गुलाबजल में विटामिन ई मिलाकर रात में  फेस मसाज करने के फायदे – Benefits of doing face massage at night by mixing Vitamin E in rose water

इससे आपके फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगी साथ ही, चेहरे की डेड स्किन सेल्स भी निकल आएंगी. यह स्किन की जलन और लालिमा को भी खत्म कर सकता है. इसके इस्तेमाल से चेहरा नैचुरली मॉइश्चराइज हो सकता है और रंगत में भी सुधार होगी. 

वहीं, सर्दियों के मौसम में ये नुस्खा आपकी रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने का काम कर सकता है. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. यह पिंपल्स के दाग-धब्बे को भी हल्का करने का काम करता है. रात में इससे फेस को मसाज देते हैं, तो फिर सुबह में आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी. 

गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करने का तरीका – Method of face massage by mixing Vitamin E in rose water

1. सबसे पहले गुलाब जल में विटामिन ई की कुछ बूंदें मिक्स करिए.
2. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अप्लाई करें.
3. इसके बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करें.
4. 10-15 मिनट तक मसाज करें.
5. अब आप गर्म पानी से चेहरा वॉश कर लीजिए.
6. सुबह चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp