राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर BJP सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘अपमानजनक और निंदनीय’ शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के खिलाफ सोमवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और सोनिया गांधी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. भाजपा सांसदों ने कहा कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है.
यह नोटिस सोनिया गांधी द्वारा शुक्रवार को संसद के संयुक्त सत्र में संबोधित किए जाने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर दिया गया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा संसद परिसर में भाषण पर चर्चा करते देखे गए.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में सोनिया गांधी यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, ‘बेचारी महिला, राष्ट्रपति आखिर तक बहुत थक गई थीं … वह मुश्किल से बोल पा रही थीं.’
भाजपा सांसदों ने नोटिस में कहा कि यह टिप्पणी गांधी की अभिजात्य और आदिवासी विरोधी मानसिकता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है, जिन्हें आदिवासी गरीबों के संघर्ष और संवेदनशीलता का कोई भान नहीं है.
BJP MPs move Notice for Breach of Parliamentary Privilege, Ethics and Propriety “through usage of derogatory and slanderous words against President of India with the motive to lower the dignity of the highest office” by Rajya Sabha MP Sonia Gandhi. pic.twitter.com/8N695xgPl6
— ANI (@ANI) February 3, 2025
नोटिस में कहा गया है, ‘हम राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी द्वारा हाल ही में राष्ट्रपति के खिलाफ की गई कुछ असंसदीय, अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ लिख रहे हैं, जिन पर गंभीरता से विचार करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है.’
उन्होंने नोटिस में कहा, ‘गहरी चिंता के साथ हम इस बयान को रेखांकित कर रहे हैं जो हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को कम करता प्रतीत होता है.’
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल पद की गरिमा को कम करती हैं, बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की शुचिता का भी उल्लंघन करती हैं.
#WATCH | Delhi: On Sonia Gandhi’s remarks on President Murmu and her speech, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “My mother is a 78-year-old lady, she has simply said that ‘the President read such a long speech and she must have been tired, poor thing’…she fully respects… pic.twitter.com/xNQTydHUAX
— ANI (@ANI) January 31, 2025
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित आदिवासी समुदायों के 22 सांसदों ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी विशेषाधिकार हनन का एक अलग नोटिस दिया, जिसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ मुर्मू के लिए की गई उनकी टिप्पणी के मद्देनजर कार्रवाई की मांग की गई.
उन्होंने उनकी टिप्पणी को ‘अपमानजनक और आदिवासी विरोधी’ करार दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने महाकुंभ में नाश्ते में खाई ये चीज, वीडियो देख ड्रूल करने लगेंगे आप
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में एक्सीडेंट से कोमा में भारतीय छात्रा, वीजा के लिए माता-पिता की केंद्र से गुहार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलोडेडेड वर्जन के साथ आई पुष्पा 2 द रूल, जानें 56 दिन में कितना रहा लाइफटाइम कलेक्शन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News