Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Teddy Day 2025: आज टेडी डे पर सिर्फ यह गिफ्ट ही नहीं बल्कि भेजिए खास विशेज भी  

February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Teddy Day 2025: आज टेडी डे पर सिर्फ यह गिफ्ट ही नहीं बल्कि भेजिए खास विशेज भी 

Happy Teddy Day: प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का चौथा दिन है टेडी डे. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट में दिया जाता है. टेडी डे (Teddy Day) हर साल 10 फरवरी के दिन मनाया जाता है. टेडी बियर (Teddy Bear) को प्यार और लगाव के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को टेडी पसंद होता है. वैलेंटाइन वीक में अपने प्यार के इजहार के रूप में टेडी गिफ्ट में दिया जाता है जिसे पार्टनर सीने से लगाए रखता है, आखिर प्यार की निशानी जो ठहरा. देखा जाए तो टेडी डे पर टेडी तो दिया ही जाता है, साथ ही आप अपने पार्टनर को इस दिन कुछ खास प्यारभरे मैसेज भी भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर पार्टनर के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. 

वैलेंटाइंस डे के लिए चल पड़ा है डेटिंग का एक नया ट्रेंड, जानिए क्या है लो एफर्ट वाली ‘माइक्रोमैंसिंग’

टेडी डे के विशेज | Teddy Day Wishes 

तेरा दिल में होना हर पल प्यार की याद दिलाता है, यह एक प्यारा टेडी मुझे तेरे और करीब लाता है
तेरी हंसी मेरे दिल के लिए टेडी बियर जैसी है, प्यारी और हमेशा खुशी देने वाली.
हैप्पी टेडी डे! 

तुम मेरी जिंदगी का वो टेडी बियर हो, जिससे दूर रहना नामुमकिन है.
जब तुम पास होते हो तो दिल को एक अलग एहसास होता है.
हैप्पी टेडी डे! 

इस टेडी डे पर मैं तुम्हें वो टेडी देना चाहता हूं,
जो मेरे दूर होने पर तुम्हें मेरी याद दिलाए.
हैप्पी टेडी डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

मेरा टेडी तो तुम हो, जो हर मुश्किल में मेरे साथ रहता है
मुझे खुश करता है और मुझसे बेइंतहा प्यार करता है.
हैप्पी टेडी डे! 

तुम्हारी हंसी मेरी दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा है,
टेडी बियर की तरह तुम भी हमेशा मेरे साथ रहो.
हैप्पी टेडी डे! 

जब भी तुम्हें मेरी याद आए, इस टेडी को गले लगा लेना
ते तुम्हे मेरे होने का एहसास दिलाएगा, जैसे मैं तुम्हारे करीब हूं.
हैप्पी टेडी डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

तुम्हारी मासूमियत और मुस्कान टेडी बियर की तरह प्यारी है
जिसे मैं हमेशा संजोकर दिल में रखना चाहता हूं.
हैप्पी टेडी डे! 

टेडी की तरह तुम्हारा प्यार भी कोमल और सच्चा है, जो हर मुश्किल पल में मुझे सुकून देता है.
हैप्पी टेडी डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्‍यार.
हैप्पी टेडी डे! 

सूरत देखकर तुम्हारी नहीं की थी मोहब्बत
सीरत से तुम्हारे हमें है प्यार
अब क्‍या करोगे टेडी बियर भेज कर यार.
हैप्पी टेडी डे! 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp