Brain Stroke : जानिए क्यों होता है ब्रेन स्ट्रोक और क्या होते हैं इसके लक्षण
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Cause of Brain Stroke: मस्तिष्क यानी ब्रेन हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. इसलिए जाहिर है कि ब्रेन (Brain) का हेल्दी रहना हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि यह शरीर के लगभग सभी ऑर्गन के फंक्शन को कंट्रोल करता है. आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में होने वाली मौतों की दूसरी सबसे बड़ी वजह ब्रेन स्ट्रोक है. स्ट्रोक की वजह से डिसेबिलिटी के मामले भी बढ़ रहे हैं. भारत में भी ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले पांच सालों में इसके मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
क्यों आता है स्ट्रोक (How does a stroke happen?)
स्ट्रोक (Stroke) तब आता है जब ब्रेन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं या डेड यानी मर जाते हैं. स्ट्रोक अचानक से आता है लेकिन ऐसी कई वजह हैं जो स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. इस विषय पर एनडीटीवी ने बात की न्यूरोलॉजिस्ट संजय कुमार चौधरी से जो दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में सीनियर कंसलटेंट हैं और उनसे जाना कि ब्रेन स्ट्रोक क्यों होता है और इसके लक्षण क्या हैं.
Cause of Brain Stroke | ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह
Brain Stroke ke Karan: ब्रेन में स्ट्रोक दो वजहों से होता है ब्रेन की आर्टरी के ब्लॉक हो जाने से और दूसरा ब्रेन की आर्टरी रप्चर हो जाने की वजह से. इसलिए मरीज का इलाज करने के लिए ये जानना बहुत जरूरी होता कि से स्ट्रोक किस वजह से हुआ है. क्योंकि दोनों की वजह से होने वाले ब्रेन स्ट्रोक के सिम्टम्स यानी लक्षण समान होते हैं.
Watch Video: Surgery for Stroke: ब्रेन स्ट्रोक आने पर क्या सर्जरी से पूरी तरह ठीक हो सकता है मरीज? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
बिना मरीज को दवा नहीं दी जा सकती. मान लीजिए कि ब्लॉकेज की वजह से स्ट्रोक हुआ है तो इस मामले में एस्पिरिन काम करती है लेकिन हेमरेज की वजह से अगर स्ट्रोक हुआ है तो एस्पिरिन नहीं दे सकते.
इसलिए स्ट्रोक महसूस होने पर या इसके लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाए ताकि स्कैनिंग से ये पता लगाया जा सके कि स्ट्रोक किस वजह से आया हो और फिर उसके हिसाब से जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके. याद रखिए यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और मरीज को बचाने के लिए समय पर इसका इलाज होना बहुत जरूरी है.
Symptoms of Brain Stroke | ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण
- चेहरे में अचानक टेढ़ापन आ जाना.
- किसी एक तरफ का हाथ या पैर न उठ पाना.
- अचानक किसी तरफ की आंख का विजन चले जाना.
- अचानक आवाज में लड़खड़ाहट पैदा होना.
- अचानक चलते समय बैलेंस न कर पाना.
ये लक्षण या तो ब्रेन की आर्टरी में ब्लॉकेज की वजह से हो सकते हैं या फिर हेमरेज की वजह से. इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत अस्पताल जाएं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का व्रत है खास, जानिए कब करना चाहिए पारण
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
90s में सलमान खान के साथ हिट फिल्म दे चुकी है ये एक्ट्रेस, जानें आज कहां है ‘साथिया ये तूने क्या किया’ फेम एक्ट्रेस
February 17, 2025 | by Deshvidesh News