राज बब्बर की बेटी की फोटो वायरल, खूबसूरती ऐसी पीछे छोड़ सकती है ऐश्वर्या-सुष्मिता, लोग बोले- हीरोइन हो तो ऐसी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेस ऐसी हैं भी हैं, जो साइड रोल कर भी छा जाती हैं. रही बात खूबसूरती की तो वो लीड एक्ट्रेस से भी कुछ कम नहीं होती हैं. इनमें से एक नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और राजनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर, जो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. जूही बब्बर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फैमिली पर खुलासा कर सुर्खियां बटोर ली हैं. जूही ने अपने पिता राज बब्बर की पहली और दूसरी पत्नी दोनों पर शॉकिंग खुलासे किए हैं. जूही ने बताया है कि उन्हें पिता की दूसरी शादी के बारे में पहले से ही पता था. खैर यहां बात करेंगे जूही के फिल्मी और निजी लाइफ के बारे में.
जूही का वर्कफ्रंट
जूही ने साल 2003 में सिंगर सोनू निगम के अपोजिट फिल्म काश आप हमारे होते से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2005 में जिम्मी शेरगिल के साथ पंजाबी फिल्म यारा नाल बहारें में नजर आईं. वहीं, उंस…लव.. फॉरएवर (2006), इट्स माय लाइफ (2013), मनोज वाजपेयी संग अय्यारी (2018), हंसल मेहता की फराज (2023) और पिछली बार सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे (2023) में नजर आई थीं. टीवी की बात करें तो जूही ने एक शो ‘घर की बात है’ किया है, जिसे शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था. जूही एक थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं, वहीं, बतौर डायरेक्टर एक फिल्म पुकार (2007) डायरेक्ट की थी.
जूही की पर्सनल लाइफ
जूही ने लखनऊ में पैदा हुई हैं. जूही ने दो शादी रचाई है. पहली शादी स्क्रीनप्ले राइटर बिजॉय नंबियार से 27 जून 2007 को रचाई और दो साल बाद 2009 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद जूही को टीवी एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रहे अनूप सोनी से प्यार हुआ. दोनों की मुलाकात एक प्ले में हुई थी, जिसे जूही की मां नादिरा ने प्रोड्यूस किया था. वहीं, अनूप उस वक्त शादीशुदा थे और दो बेटियां के पिता थे. वहीं, अनूप ने पहली पत्नी से तलाक ले साल 2011 में जूही से शादी रचा ली. इस शादी से जूही और अनूप को साल 2012 में एक बेटा हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
60-70s की इस बेहद खूबसूरत और रईस एक्ट्रेस के पति ने बर्बाद कर दी जिंदगी, ठेले पर लावारिश गई लाश, पढ़ें रूह कंपा देने वाली दर्दनाक दास्तां
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News