Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला 

February 24, 2025 | by Deshvidesh News

USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा, हजारों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की ओर से लिया गया है, जिसमें यूएसएआईडी की भूमिका और इसके कार्यों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.  नोटिस में कहा गया है कि साथ ही एजेंसी अमेरिका में लगभग 2,000 यूएसएआईडी कर्मियों को प्रभावित करने वाली बल में कटौती लागू करना शुरू कर रही है.

यूएसएआईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 4,600 यूएसएआईडी कर्मियों, कैरियर अमेरिकी सिविल सेवा और विदेश सेवा के कर्मचारियों में से अधिकांश को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा.

USAID ने अपने कर्मचारियों को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 23 फरवरी को रात 11:59 बजे से सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा. हालांकि, उन कर्मचारियों को यह अवकाश नहीं मिलेगा जो मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों, प्रमुख नेतृत्व और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि अमेरिका की सत्ता संभालते ही ट्रंप ने सभी तरह के विदेशी मदद पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिसमें यूएसएड का यह फंड भी शामिल है.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह भी कहा कि USAID को भारत में अच्छे इरादों के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब अमेरिका से यह सुझाव मिल रहे हैं कि इनकी कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp