Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज धीमी रही. 30 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) और निफ्टी 50 (NIFTY 50) अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की नीति के बाद प्री-ओपनिंग सेशन में दबाव में नजर आए. सेंसेक्स (BSE SENSEX) सुबह 76,598.84 अंकों पर खुला, जिसमें मामूली 65.88 अंक (0.086%) की बढ़त दिखी. निफ्टी 50 (NIFTY 50) भी हल्की बढ़त के साथ 23,169.50 अंकों पर खुला, जो 6.40 अंक (0.028%) ऊपर था.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. 10:40 बजे BSE सेंसेक्स 313.92 अंक की बढ़त के साथ 76,846.88 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी 50 ने 127 अंक चढ़कर 23,290.10 का स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
अमेरिकी फेड पॉलिसी का असर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों (Interest Rates) को स्थिर रखा है, जिसके बाद ग्लोबल मार्केट पर असर पड़ा.एशियाई बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा जा रहा है.
सेक्टोरियल मूवमेंट की बात करें तो आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है, जबकि पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, टाटा मोटर्स, जोमैटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एसबीआई, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों की नजर अब आगामी बजट 2025 (Budget 2025) और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप से ही भिड़ गए जेलेंस्की, क्या अमेरिका के बिना रूस से लड़ पाएगा यूक्रेन?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
अमर अकबर एंथनी के फाइटिंग सीन से जुड़ा राज जब अमिताभ बच्चन ने खुद खोला, अगली बार देखें फिल्म तो रखें ये ख्याल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल और सिसोदिया पर मुकदमा चलाने को मिली मंजूरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर क्या होगा असर
January 16, 2025 | by Deshvidesh News