Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

यूपी PCS और UPSC की करें फ्री में तैयारी, रहना और खाना भी फ्री, एप्लीकेशन फॉर्म जारी 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी PCS और UPSC की करें फ्री में तैयारी, रहना और खाना भी फ्री, एप्लीकेशन फॉर्म जारी

UP Free Coaching: यूपीएससी और पीसीएस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और स्टेट पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संचालित किया जाता है. इस कोचिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है. अगर आप इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन फॉर्म भर लें, फॉर्म जारी हो चुका है. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 25 फरवरी यानी आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. 

कौन कर सकता है इस कोचिंग के लिए आवेदन 

इस योजना का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. साथ ही ग्रेजुएशन पास हो चुके हैं. ये कोचिंग रेजिडेंसियल होगी यहां रहने, खाने और लाइब्रेरी की भी फ्री सुविधा मिलेगी. कोचिंग पूरे 10 महीने तक चलेगी. इन 10 महीनों में जमकर तैयारी कराई जाएगी. उम्मीदवारों को पढ़ाई का पूरा माहौल दिया जाएगा. 

इस फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2025 को डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा 15 मई 2025 को होगी. कोचिंग की क्लासेस जुलाई 2025 में होगी. 

ये भी पढ़ें-NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख जारी, 17 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों करने के लिए उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम में 100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Free Coaching: बिहार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन कल से, ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp