पीथमपुरा में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

भोपाल गैस त्रासदी मामले में मध्यप्रदेश के पीथमपुरा में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है. MP हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार, मध्यप्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया है कि इस कचरे से इलाके में रेडियेशन का खतरा हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में क्या कहा गया
24 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से इनकार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि या तो याचिकाकर्ता MP हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करें. या फिर हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दें. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली थी. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर कचरे को भोपाल से पीथमपुरा ले जाने और वहां इसे जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है.
पीथमपुरा के लोगों से सलाह नहीं ली गई
याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को भोपाल से पीथमपुरा ले जाने का फैसला लेते समय पीथमपुरा के लोगों से सलाह नहीं ली गई. साथ ही पीथमपुरा में रेडियेशन का खतरा हो सकता है अगर वहां एसा होता है तो पीथमपुरा मे उचित मेडिकल सुविधाएं मौजूद नहीं है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने तीन दिसंबर 2024 को आदेश दिया था कि भोपाल से डिस्पोजल साइट पर कचरे को चार हफ्ते मे पहुंचाया जाए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कांग्रेस खुद तो डूबती ही है, दूसरों को भी डुबाती है… दिल्ली जीत के बाद पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन को दिया संदेश
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
7 साल की रिया की मौत पर फफकते हुए पिता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की बताई असली वजह
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
सूडान: अल-फ़ाशर की लड़ाई जमजम शिविर तक पहुंचीं, मेडिकल चैरिटी ने अस्थायी रूप से बंद की सेवाएं
February 25, 2025 | by Deshvidesh News