मोबाइल ट्रेसिंग से लोकल इंटेलिजेंस तक… सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर बीते गुरुवार की रात जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस को आरोपी की तलाश बीते तीन दिनों से थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें रात दिन काम कर रहीं थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.

न्यूज चैनल पर भी नजर बनाए हुए था
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बेहद शातिर था. पुलिस उस तक ना पहुंच पाए इसके लिए वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था. उसे पता था कि पुलिस उसे चारों तरफ ढूंढ़ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दौरान उसने काफी समय तक अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. वह इस दौरान अपने साथ काम करने वाले कुछ मजदूरों से भी मिला था.

मोबाइल फोन की लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से काफी समय तक आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. लेकिन घटना के कुछ दिन बीतने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन पहले कुछ देर के लिए ऑन किया था. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी. बताया जा रहा है कि जिस दिन आरोपी सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से पहुंचा था उस समय भी उसके बाद में मोबाइन फोन था. पुलिस की जांच में बाद में पता चला था कि सैफ अली खान के घर पर किसी नए नंबर का मोबाइल फोन ऑन मिला था. उसके बाद से ही पुलिस की टीम इस नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी.

ठाणे में पुलिस ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
पुलिस को रविवार सुबह आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके ही उसे ठाणे इलाके में घेर लिया था. पुलिस को अपने चारों तरफ देखकर आरोपी ने पहले भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा, धर्म, कर्म और रोहिंग्या के बहाने AAP पर बोला हमला
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
कनाडा के वीजा नियम में आ गए हैं बदलाव, जाने से पहले पढ़ लें ये ख़बर
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
CGSOS Open School: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 26 मार्च से, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News