महाकुंभ 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ अकाउंट्स ने झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया. इन पोस्ट में यह झूठा दावा किया गया कि “महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है.”
जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया.
प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने तथा जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र माना. इस मामले में 14 ‘एक्स’ अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली महाकुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुम्भ पर सबसे बड़ी चर्चाः NDTV पर CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ संवाद
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
ऋतिक रोशन इस हीरोइन को महज 18 साल की उम्र में सहना पड़ा कास्टिंग काउच का दंश, हीरो ने बुलाया था अकेले मिलने और…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Anupamaa actress Dance Video: अनुपमा की सास ने सायरा बानो के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट यूजर्स बोले – वाह बा दिल जीत लिया…
February 10, 2025 | by Deshvidesh News