UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC IES, ISS Registration 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS)/ भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2025 है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्दी से अप्लाई कर लें. आखिरी समय में आवेदन करने से कई दिक्कते आ सकती है. जिन्होंने आवेदन कर लिया है तो उनके लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 11 मार्च 2025 है.
इस वैकेंसी के जरिए कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें 12 पद भारतीय आर्थिक सेवा और 35 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं. UPSC IES, ISS Registration 2025 Link
आवेदन करने वाले के पास ये होनी चाहिए योग्यता
इन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही विषयों में इकोनॉमिक होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल तय की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें-PSTET 2024 Result Declared: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
UPSC IES, ISS Exam 2025: एग्जाम डेट
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय आर्थिक सेवा / सांख्यिकी सेवा परीक्षा 20 जून को होगी. एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी पहले ही आ चुकी है. परीक्षा अहमदाबाद, जम्मू,बेंगलुरु कोलकाता,भोपाल लखनऊ,चंडीगढ़ मुंबई,चेन्नई,पटना,कटक ,प्रयागराज (इलाहाबाद),दिल्ली शिलांग,दिसपुर, शिमला,हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और तिरुवनंतपुरम में होगी.
हेल्पलाइन नंबर
आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आयोग को संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थी यूपीएससी के सुविधा काउंटर पर अपने परिसर के ‘सी’ गेट के पास पर्सनली जाकर समाधान पा सकते हैं या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, जानें शामिल होंगे कितने लोग और क्या होगा काम
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल का दावा, रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी भाजपा; शाह ने खारिज किया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
64 साल के एक्टर के लिए फैंस ने की सारी हदें पार, सिनेमाघर के सामने दे डाली बलि
January 17, 2025 | by Deshvidesh News