विवियन डीसेना को ले डूबीं ये 5 बातें, मेकर्स ने ही बिगाड़ डाला था टीवी के सुपरस्टार का खेल
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

5 Mistakes Vivian Dsena Did At Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान कर दिया गया है. करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता रहे हैं. विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर रहे जबकि रजत दलाल तीसरे पायदान तक ही पहुंच पाए. चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा रहे, पांचवें चुम दरंग और छठे ईशा सिंह रहीं. इस तरह बिग बॉस 18 को उसका विजेता करण वीर मेहरा के तौर पर मिल गया. करण वीर मेहरा को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ पचास लाख रुपये भी बतौर इनाम मिले हैं. विवियन डीसेना को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन विवियन डीसेना वो कंटेस्टेंट रहे जो मजबूत थे, लेकिन कुछ अपनी इमेज को लेकर और कुछ मेकर्स की वजह से वह गेम में ऐसा पिछड़े कि आखिर में शो को हार ही गए.
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना को ले डूबीं ये 5 बातें
विवियन डीसेना और लाड़ला का टैग
विवियन डीसेना जैसे ही घर में आए थे तो बिग बॉस ने उन्हें कलर्स का लाड़ला कहा था. इसके बाद से सारे कंटेस्टेंट किसी भी बात को लेकर यही तंज कसते. विवियन टाइम गॉड बनते तब भी और जब उन्हें कोई सहूलियत मिलती, तभी वो यही तंज कसा करते थे. इस तरह उनकी कलर्स के लाड़ले वाली इमेज ने भी काफी नुकसान पहुंचाया.
विवियन की करण वीर से बरसों पुरानी दोस्ती
विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा की दोस्ती काफी पुरानी है. लेकिन यहां विवियन को ये दोस्ती काफी महंगी पड़ी. वो कभी भी खुलकर करणवीर मेहरा के सामने नहीं आ सके और दोस्ती की बात करते रहे. कोई डिश बनाते थे, तो करणवीर को टेस्ट करवाते थे और यही उनकी सॉफ्टसाइड उन्हें महंगी पड़ गई.
विवियन डीसेना का जेटलमैन बनना पड़ा भारी
विवियन डीसेना खुद की इमेज को लेकर काफी चौंकन्ने रहते थे. वे अपने परिवार की भी सोचकर चलते थे, जिस वजह से उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं किया जिसमें मसाला होता. वह एक लाइन पर खेलते रहे और यही उनको महंगा भी पड़ गया. वह सज्जनता के चक्कर में ना तो सज्जन बन सके और ना ही विनर.
विवियन डीसेना का डंके की चोट पर ना खेलना
बिग बॉल 18 के शुरू में विवियन डीसेना ने अच्छा खेलने की कोशिश की. लेकिन फिर वो धीरे-धीरे बातों तक उलझकर रह गए और कॉफी वाले प्रकरण के बाद तो वह एकदम से सिमटकर रह गए. बेशक इस सीजन में कोई भी खुलकर नहीं खेला, लेकिन विवियन अगर अपना शुरू वाला बेबाक अंदाज आगे जारी रखते तो फायदा मिलता. लेकिन वह एकदम से खोल में चले गए.
अविनाश और ईशा के साथ दोस्ती पड़ी महंगी
विवियन डीसेना को अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ मिलकर खेलना भी भारी पड़ा. दोनों को विवियन से तो फायदा मिला लेकिन विवियन को उनके साथ रहने पर इमेज के तौर पर काफी खामियाजा भुगतना पड़ा. इस तरह वह गेम में सामने आ ही नहीं सके और धीरे-धीरे गेम से दूर होते चले गए. तभी तो कई एपिसोड में विवियन को सिर्फ बैकग्राउंड में यहां-वहां आते-जाते ही देखा जा सकता था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मेहदीपुर बालाजी के एक आश्रम में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
January 19, 2025 | by Deshvidesh News