मुंबई नहीं मध्य प्रदेश में अपने घर हैं महाकुंभ की मोनालिसा, बोलीं- डायरेक्टर मुझे बेटी की तरह मानते हैं
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेले में मनके बेचने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर जब से वायरल हुई है, तबसे उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं. महाकुंभ मेले में मोनालिसा की खूबसूरती को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे और रातों रात मोनालिसा सोशल मीडिया क्वीन बन गईं. हाल ही में खबरें आ रही थी कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को लेकर मुंबई गए हैं और वहां वह फिल्म बना रहे हैं. इसी बीच एक फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में मोनालिसा ने खुद सामने आकर सच्चाई रखी है.
मोनालिसा का वीडियो
मोनालिसा हाल ही में एक वीडियो में दिखाई दी. इस वीडियो में मोनालिसा अपना नाम बताते हुए कहती हैं कि वो मुंबई नहीं गई हैं. उन्होंने कहा कि वो मध्य प्रदेश में ही हैं और उनके साथ उनका पूरा परिवार है. इसके साथ ही मोनालिसा ने अपने बड़े पापा और बहन को भी दिखाया. मोनालिसा ने कहा कि सनोज मिश्रा को लेकर जो खबरें आ रही हैं कि वो उनका फायदा उठा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है. यहां वो एक्टिंग सीख रही हैं और पढ़ाई भी कर रही हैं.
सनोज मिश्रा के लिए क्या कहा?
मोनालिसा ने कहा कि जैसा कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि सनोज मिश्रा गलत इरादों से उनका फायदा उठाना चाह रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं, वो बिल्कुल गलत हैं. मोनालिसा ने कहा कि सर बहुत अच्छे हैं, वो मुझे बेटी की तरह मानते हैं. उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है और वो हमारा बहुत ख्याल रखते हैं. मोनालिसा ने कहा कि वो बहुत ही इज्जतदार आदमी है और काफी अच्छा काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को लेकर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं, क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं है. उन्होंने कहा था कि वो बस मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं. इन आरोपों के बाद खुद सनोज मिश्रा ने भी वीडियो जारी करके वसीम रिजवी की बातों को झूठ का पुलिंदा कहा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये 5 चीजें पीकर करें लिवर की गंदगी को साफ, बढ़ने लगेगी लिवर की काम करने की क्षमता
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
मैं कन्यादान नहीं करूंगा… बेटी की शादी पर पिता के दिल से निकली आवाज़, सुनने वाले हर शख्स की आंखों से निकल पड़े आंसू
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बर्फीले रनवे पर क्रैश के बाद पलटा प्लेन, लोगों को कैसे निकाला गया बाहर, देखें वीडियो
February 18, 2025 | by Deshvidesh News