मुल्तानी मिट्टी को ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाने के अलग-अलग तरीके जानिए यहां, चेहरा निखर जाएगा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Glowing Skin Face Pack: देसी फेस पैक्स की बात हो और मुल्तानी मिट्टी का जिक्र ना आए ऐसा भला कैसे हो सकता है. मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए जानी जाती है लेकिन इसे सही तरीके से लगाया जाए तो ड्राई स्किन को भी इसके पूरे फायदे मिलते हैं. वहीं, इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने पर स्किन की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है, त्वचा बेदाग बनती है, स्किन पर चमक आती है और डेड स्किन सेल्स हटती हैं सो अलग. ऐसे में यहां जानिए अपने स्किन टाइप के अनुसार मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाकर किस तरह लगाया जा सकता है.
सफेद बालों को घर पर ही करना है काला, तो यह नेचुरल हेयर डाई आएगी आपके काम, मिनटों में दिखेगा असर
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multanu Mitti Face Packs For Oily Skin
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल – ऑयली स्किन पर नजर आने वाले तेल को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी – औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी स्किन से एक्सेस ऑयल कम करने के अलावा मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलकर चेहरे को बेदाग निखार देती है. जिन लोगों को चेहरे पर दाने या फुंसियों की दिक्कत है उनके लिए भी यह फेस पैक फायदेमंद हो सकता है. पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी (Turmeric) डालकर पानी मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं. चेहरा ग्लोइंग नजर आने लगेगा.
मुल्तानी मिट्टी और दही – इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के अनुसार दही मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक स्किन को मुलायम बनाता है और साथ ही एक्सफोलिएट भी करता है जिससे डेड स्किन सेल्स और त्वचा पर जमा तेल हट जाता है.
ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face packs For Dry Skin
मुल्तानी मिट्टी, शहद और कॉफी – यह फेस पैक त्वचा की अच्छी सफाई करता है और त्वचा को नमी भी देता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद (Honey) स्किन को नमी देने में असरदार होता है. 2 चम्मच मुल्तामी मिट्टी में 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच ही शहद मिला लें. पैक ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा और शहद मिला सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर 5 से 10 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें.
मुल्तानी मिट्टी और खीरा – खीरे के रस और मुल्तानी मिट्टी को साथ मिलाकर इस फेस पैक को बनाया जाता है. इसमें थोड़ा सा गुलाबजल भी मिला सकते हैं. फेस पैक बना लेने के बाद चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. चेहरे की ड्राइनेस कम होगी और स्किन पर चमक नजर आएगी सो अलग.
मुल्तानी मिट्टी, दूध और संतरे के छिलके – विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ही संतरे के छिलके का पाउडर और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. इससे चेहरे पर निखार आ जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शहरी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए सरकार एक योजना लेकर आएगीः सीतारमण
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार हुआ धाराशायी, इन वजहों से सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रैफिक में फंसा दूल्हा, पैदल दौड़कर अपनी ही बारात का किया पीछा, वीडियो हुआ वायरल
February 9, 2025 | by Deshvidesh News