महाराष्ट्र: फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 5 लोगों के मारे जाने की आशंका
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

नागपुर के पास भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Bhandara Factory Blast) में आज सुबह हुए भीषण विस्फोट में 5 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित कारखाने में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. बचाव और मेडिकल टीम लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि फायर फाइटर्स स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.
छत के नीचे दबे लोग
अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “फैक्ट्री में आज सुबह विस्फोट हुआ, लोगों की तलाश के लिए बचाव और मेडिकल टीम तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है.” कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.
महाराष्ट्र सीएम ने क्या कहा
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने विस्फोट पर कहा, “भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. मेडिकल हेल्प के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
RELATED POSTS
View all