Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मिलिए राज कपूर की बहन से जो करिश्मा-करीना से खूबसूरती में जरा भी नहीं थीं कम, फिर भी फिल्मों से रही दूर 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

मिलिए राज कपूर की बहन से जो करिश्मा-करीना से खूबसूरती में जरा भी नहीं थीं कम, फिर भी फिल्मों से रही दूर

Kapoor Family In Bollywood : बॉलीवुड में हिट कपूर फैमिली का एक रूल है, कि उनके खानदान से कोई लड़की सिनेमा में काम नहीं करेगी, लेकिन इस रूल को करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने तोड़ा था. कपूर खानदान के इस रूल की वजह से राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर की इकलौती बहन उर्मिला सियाल कपूर कभी भी फिल्मों में नहीं आ सकीं. पृथ्वीराज कपूर के चार बच्चे थे, जिसमें तीन स्टार बेटों (राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर) के साथ बेटी उर्मिला भी थीं. उर्मिला के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. वहीं, उर्मिला लाइमलाइट और सिनेमाई पर्दे से दूर रहीं. उर्मिला के तीनों स्टार भाई उन्हें खूब चिढ़ाया करते थे और उन्हें गोद ली हुई बहन कहते थे.

उर्मिला सियाल कपूर के बारे में  
उर्मिला सियाल कपूर आज 90 साल की हैं. उर्मिला का जन्म साल 1935 में बंगाल प्रेसीडेंसी (ब्रिटिश इंडिया) के कलकत्ता (अब-कोलकाता) में हुआ था. उर्मिला ने दिल्ली के गर्ल्स कॉलेज लेडी इर्विन से स्नातक की पढ़ाई की थी. वहीं, उर्मिला की शादी चरणजीत सियाल (कॉल माइनर के मालिक) से हुई थी, जिनका निधन साल 1993 में हो गया था. इस शादी से उर्मिला को एक बेटा (जतिन सियाल) और तीन बेटी (अनुराधा, प्रीति और नमिता) हुए. बता दें, जतिन एक एक्टर हैं, जिन्होंने साल 1994 में डीडी नेशनल के शो तहकीकात से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1999 में उन्हें फिल्म आ अब लौट चले में देखा गया था. जतिन को नेटफ्लिक्स सीरीज मिसमैच्ड (2020) में भी देखा गया था.  
 

पृथ्वीराज कपूर ने गोद ली थी बेटी?

बता दें, उर्मिला के तीनों स्टार भाई राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने उन्हें खूब चिढ़ाया करते थे. कपूर खानदान में सभी लोग बेहद गोरे हैं, लेकिन उर्मिला की डस्की स्किन होने के चलते उनके तीनों भाई उन्हें गोद ली हुई बहन कहकर चिढ़ाते थे. तीनों भाई उर्मिला से कहते थे कि वह उनकी सगी बहन नहीं है बल्कि पिता उन्हें ने गोद लिया था. बता दें, कपूर फैमिली में लड़कियों की शादी भी जल्दी होती है, इसलिए उर्मिला की कम उम्र में ही शादी हो गई थी. वहीं, उर्मिला और चरणजीत की मुलाकात राज कपूर की पत्नी के जरिए हुई थी.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp