Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी 2025 में किस दिन मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी 2025 में किस दिन मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी

Nagpanchami 2025 Date: नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन के महीने में मनाया जाता है.  बता दें कि नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर नाग देवता की पूजा की जाती हैं और सर्पों को दूध पिलाया जाता है. बता दें कि सावन माह की पंचमी का दिन नाग देवताओं की पूजा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2025 में सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि 9 अगस्त तक रहेगा. आइए जानते हैं कि इस साल नाग पंचमी का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.

साल 2025 में नाग पंचमी किस दिन है और शुभ मुहू्र्त? ( Nag Panchami 2025 Date and Shubh Muhurat)

नाग पंचमी का त्योहार 2025 में 29 जुलाई को मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05.41 से लेकर 08.23 मिनट तक रहेगा.

क्या आप भी 9 बजे के बाद खाते हैं खाना तो फौरन बदल लें ये आदत, वरना जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

नाग पंचमी 2025 पूजन विधि ( Nag Panchami 2025 Pujan Vidhi)

नाग पंचमी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें. इसके बाद मंदिर में जाकर शिव जी का जलाभिषेक करें. उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं. नाग पंचमी के दिन नागों के 8 रूप यानी अनंत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख की पूजा करें.
इसके साथ ही नाग देवता तो दही, अक्षत, दूध, फूल, मीठा अर्पित करें. किसी जरुरतमंद को या ब्राह्मणों को दक्षिणा दें.

नाग पंचमी पर लगाएं ये खास भोग ( Nag Panchami 2025 Bhog)

नाग पंचमी पर नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ खास भोग उनको अर्पित कर सकते हैं- 

  • धान के लावे की खीर
  • चूरमा के लड्डू
  • केसरी खीर
  • खीर-पूड़ी
  • मालपुआ

नाग देवता को भोग में लगाए जाने वाले खीर-पूड़ी की रेसिपी ( Nagpanchami 2025 Kheer-Puri Bhog Recipe)

खीर बनाने के लिए सामग्री

  • चावल
  • दूध
  • चीनी
  • इलायची
  • मेवे

खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध को गरम होने के लिए रख दें. अब इसमें चावल को धुलकर पकने के लिए रख दें. जब चावल पक जाए तो इसमें स्वादानुसार चीनी, इलायची, केसर और मेवे डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पकने दें. आपकी खीर बनकर तैयार है. 

पूरी रेसिपी

  • आटा
  • तेल
  • पानी

सबसे पहले एक बर्तन में सूखा आटा लें. अब इसमें एक चम्मच घी या तेल मिलाएं. इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटे को गूंथ लें. आटा गीला ना करें बल्कि इसे थोड़ा टाइट रखें. आटा गूंथने के बाद इसकी छोटी-छोटी लोइ बनाकर बेल लें और तेल में फ्राई कर लें. आपकी पूरी बनकर तैयार है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp