क्या भारत से फ्रांस खरीदेगा खतरनाक पिनाका मिसाइल सिस्टम? पीएम मोदी ने दिया ऑफर
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

दुश्मन पर तबाही मचाने वाले मिसाइल सिस्टम पिनाका को खरीदने का ऑफर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस की सेना को करीब से पिनाका सिस्टम को देखना चाहिए. अगर फ्रांस यह खरीदता है तो दोनो देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होंगे. ब्रह्मोस के बाद यह दूसरी मिसाइल है जिनकी धूम पूरी दुनिया में है. आइए जानते है कि पिनाका मिसाइल सिस्टम क्या है.
कितना घातक है पिनाका
पिनाका दरअसल शिव के धनुष को कहते हैं, इस धनुष से राक्षस और पापी भय खाते थे. पिनाका एक ख़तरनाक हथियार है जो सामने वाले को संभलने का मौक़ा नहीं देता. इसकी गति 5757 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा है. यानी एक सेकंड मे ये 1 किलोमीटर की रफ़्तार से हमला करता है. ये सिस्टम डीआरडीओ ने बनाया है और इसे सेना में जगह मिल चुकी है. ये मध्यम रेंज की रॉकेट प्रणाली है.
पिनाका के 3 वेरिएंट में क्या खास
इस प्रणाली में 3 वेरिएंट हैं, पहला वेरिएंट है पिनाका एमके 1 है. इसकी रेंज 45 किलोमीटर है. ये एक वर्ग किलोमीटर का इलाक़ा तबाह कर सकता है. वहीं दूसरे वेरिएंट की रेंज 90 किलोमीटर की है जो कि तीस मीटर तक सटीक निशाना लगा सकता है. इसका इस्तेमाल किसी एक छोटे से केंद्र को तबाह करने के लिए किया जा सकता है और तीसरे वरिएंट की रेंज 120 किलोमीटर है. अब इसकी रेंज को बढ़ाकर 300 करने की कोशिश की जा रही है.
कारगिल में दिखा है पिनाका का दम
फिलहाल ये सिस्टम किसी भी तरह के टारगेट आदमी, गाड़ी, टैंक ,बंकर या बिल्डिंग को तबाह कर सकता है. पिनाका रॉकेट सिस्टम 44 संकेड में 12 रॉकेट दागता है. यानी हर 4 संकेड में एक रॉकेट. पिनाका रॉकेट लांचर सिस्टम का लोहा उस समय दुनिया ने देखा था, जब करगिल युद्ध के दौरान घुसपैठियें और पाक सेना को खदेड़ने में इसने अहम भूमिका निभाई थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Myntra के इस ऑफर ने कर दी बल्ले-बल्ले, 4999 रुपए वाला Clutch हो गया 899 रुपए का
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा, 12 फरवरी को संभव, लेटेस्ट अपडेट्स देखें
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
अगर आपकी दोस्ती भी है एक तरफा तो इसका पता लगाना है आसान, इन 5 बातों से हो जाएगा क्लियर
January 16, 2025 | by Deshvidesh News