Live updates: हैदराबाद मेट्रो ने हर्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

हैदराबाद मेट्रो ने एक हर्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की. इसके कारण एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल त तेज और निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की, जिससे एक डोनर का हृदय पहुंचाया जा सका. मेट्रो ने 13 स्टेशनों के दौरान 13 किमी की दूरी को महज 13 मिनट में पूरा किया, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय बचाया गया.
RELATED POSTS
View all