Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO : अमेरिका में जब आसमान में टकराया सेना का हेलीकॉप्टर और यात्री विमान, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO : अमेरिका में जब आसमान में टकराया सेना का हेलीकॉप्टर और यात्री विमान, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

अमेरिका के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर यात्री विमान से टकरा गया. लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. क्रैश के बाद विमान रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में जा गिरा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर और यात्री विमान में जोरदार टक्कर होती हुई दिख रही है. कुछ ही पल में दोनों आग का गोला बन गए और नदी में जा गिरे.

जानकारी के अनुसार विमान में कुल 64 लोग सवार थे. राहत और बचाव कार्य जारी है. एफएए ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 डीसी एयरपोर्ट के पास ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई. दुर्घटना के बाद दोनों में तेज आग निकलती देखी गई. वॉशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम को हुई. दुर्घटना के कारण हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं. 

अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि पीएसए एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय जेट विमान रीगन के पास पहुंचते समय ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में उसका एक हेलीकॉप्टर भी शामिल था.

वॉशिंगटन अग्निशमन विभाग ने बताया कि बुधवार देर रात रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवाई अड्डे ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं.

कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था. “मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें.

कोलंबिया जिले के अग्निशमन और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग ने रात 9 बजे के बाद बताया कि विमान हवाई अड्डे के पास नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो है. स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की नावें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं.

अमेरिकन एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे “ऐसी रिपोर्ट्स की जानकारी है कि विचिटा, कंसास (ICT) से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) तक जाने वाली PSA द्वारा संचालित अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342  दुर्घटना का शिकार हुआ है.” अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि कंपनी को जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, वह उसे उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें-इजराइली जेल सेवा आज इजराइली बंधकों के बदले आतंकवादियों की रिहाई के लिए तैयार

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp