Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मां सलमा और हेलन ही नहीं ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू पर भी सलमान खान ने खूब लुटाया था प्यार, वीडियो देखकर फिर बन जाएंगे भाईजान के फैन 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

मां सलमा और हेलन ही नहीं ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू पर भी सलमान खान ने खूब लुटाया था प्यार, वीडियो देखकर फिर बन जाएंगे भाईजान के फैन

कुछ फिल्में और उनके किरदार ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग कई दशकों तक याद रखते हैं. भले ही ये किरदार फिल्म में लीड रोल में कास्ट नहीं किए गए हों, लेकिन ये अपनी एक पहचान बना लेते हैं और इसी से दुनिया इन्हें पहचानने लगती है. रीमा लागू भी ऐसी ही एक कलाकार थीं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी और उनके किरदार आज तक लोगों के जहन में बसे हैं. खासतौर पर सलमान खान के साथ की गई उनकी फिल्में काफी खास हैं, जिनमें वो उनकी मां का रोल कर रही हैं. अब सलमान और रीमा का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं.

सलमान ने ऑनस्क्रीन मां को लगाया गले

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान रीमा लागू को देखते ही काफी खुश हो जाते हैं और जाकर उन्हें गले लगाते हैं. इसे देखकर यही लग रहा है कि भले ही स्क्रीन पर सलमान खान उनके बेटे बने हों, लेकिन ऑफ स्क्रीन भी वो उन्हें अपनी मां की तरह इज्जत देते हैं. इस वीडियो किसी पार्टी का है, जहां पर काफी सारे लोग दिख रहे हैं. जब रीमा लागू वहां पहुंचती हैं तो सलमान खान पहले उनके गालों पर किस करते हैं और उसके बाद जोर से उन्हें हग कर लेते हैं. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

फैंस वीडियो देख हुए खुश

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. सलमान के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वो हमेशा बड़ों की इज्जत करते हैं. वहीं कुछ यूजर रीमा को हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी और चहेती मां बता रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो देखकर उनका दिल भर आया है. वहीं बाकी लोग वीडियो पर दिल बनाकर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

कई फिल्मों में किया काम

सलमान खान और रीमा लागू ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. जिनमें ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्म भी शामिल है. ये फिल्म एक परिवार की कहानी थी, जिसमें सलमान खान और रीमा लागू के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी थे. रीमा लागू ने इस फिल्म में एक मां की भूमिका निभाई, जबकि सलमान खान ने एक बेटे का किरदार निभाया. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’ और ‘शादी करके फंस गया’ जैसी फिल्मों में सलमान और रीमा को साथ देखा गया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp