फिर चीन ने की चालाकी, AI एप DeepSeek पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर दी ये जानकारी, इंडियन यूजर ने शेयर किया चैटबोट
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

China AI DeepSeek Dodges Questions On Arunachal Pradesh: चीन का AI मॉडल DeepSeek ने एआई इंडस्ट्री में हलचल मचा रखी है. वहीं, इस रेस में डीपसीक ने अपने प्रतियोगी एआई मॉडल चैटजीपीटी, जेमिनी और क्लाउड एआई को कड़ी टक्कर दे रखी है. वहीं अब डीपसीक की एक चैटबोट ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. दरअसल, कई यूजर्स डीपसीक का जमकर टेस्ट ले रहे हैं और इसकी क्षमता का आकलन भी कर रहे हैं. वहीं एक इंडियन यूजर ने अपने उस एक्स पोस्ट से हंगामा मचा दिया है, जिसमें उसने डीपसीक में अरुणाचल प्रदेश के बारे में जानकारी मांगी है, लेकिन उसे ऐसा जवाब मिला, जो कि आश्चर्यचकित करने वाला है.
डीपसीक चैटबोट और अरुणाचल प्रदेश (DeepSeek Chatbot and Arunachal Pradesh)
इस यूजर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने डीपसीक की चैटबोट दिखाई है. इस चैटबोट में आप देख सकते हैं कि इंडियन यूजर ने जब भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश पर डीपसेक से जानकारी मांगी तो जवाब आया कि ‘माफ करे, यह हमारे सीमा से परे है, किसी और के बारे में बात करें’. इसके बाद इस इंडियन यूजर ने एक बार फिर डीपसीक से पूछा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के नाम बताओ’. इस पर चीनी एआई एप डीपसीक का फिर वही जवाब आया.
आखिर क्या है पूरा मामला ? (Arunachal Pradesh and China)
डीपसीक के अरुणाचल प्रदेश पर जानकारी न देने की वजह यह है कि चीन शुरू से ही अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता आया है, लेकिन इस पर भारत का कहना है कि उत्तर-पूर्व के सभी राज्य भारत की सीमा में आते हैं, जिसमें अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है. वहीं, भारत का विदेश मंत्रालय एक बयान में कह चुका है, ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा, इसके लोगों को हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभ मिलता रहेगा’. विदेश मंत्रालय ने चीन के उन सभी दावों को आधारहीन बताया है, जिसमें वह अरुणाचल प्रदेश को चीन को हिस्सा बताता आया है.
CCP machine exposed ???? https://t.co/DlmofSXQUP pic.twitter.com/TAggpM8L87
— ur rental friend☆ ragebait machine (@sxchidxnxnd) January 27, 2025
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी पिछले साल एक बयान में कहा था कि अमेरिका भी अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और चीन के साथ सीमा साझा करने वाले पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में उसके क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करता है.
डीपसीक के बारे में (About DeepSeek)
डीपसीक एक एआई एप है, जिसे चीन के हांग्जो के रहने वाले 40 साल के लियांग वेनफेंग ने बनाया है. लियांग वेनफेंग ने इन्फॉर्मेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है. बीबीसी की मानें तो, लियांग ने हेज फंड की भी स्थापना की, जिससे डीपसीक को बनाने में बड़ी मदद मिली. कमाल की बात तो यह है कि लियांग ने चीन में अमेरिकी निर्यात के प्रतिबंध से पहले ही Nvidia A100 चिप्स को भारी मात्रा में स्टोर कर लिया था, जिससे डीपसीक को हाईटेक होने में मदद मिली. अब डीपसीक अमेरिका की बड़ी-बड़ी एआई कंपनियों को टक्कर दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Shark Tank जजेस के फाइनेंशियल लॉस पर हर्ष गोयनका ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- ये खुद को ऐसा दिखाते हैं जैसे..
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ स्नान को गई थी महिला, गंगाजल की जगह ले आई ये कैसी चीज, करोड़ों लोगों को क्यों नहीं आया नजर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
कनाडा पर ट्रंप हुए और सख्त, ताबड़तोड़ ले रहे बड़े फैसले… जानिए भारत पर इसका असर
February 10, 2025 | by Deshvidesh News