Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ऋतिक रोशन इस हीरोइन को महज 18 साल की उम्र में सहना पड़ा कास्टिंग काउच का दंश, हीरो ने बुलाया था अकेले मिलने और… 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

ऋतिक रोशन इस हीरोइन को महज 18 साल की उम्र में सहना पड़ा कास्टिंग काउच का दंश, हीरो ने बुलाया था अकेले मिलने और…

‘खल्लास गर्ल’ के नाम से 90 के दशक की मशहूर अदाकारा ईशा कोप्पिकर ने एक बार बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर और प्रोड्यूसर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया था जिसके बाद वह काफी समय तक चर्चा में रही. फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को महज 18 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की समस्या दशकों से चली आ रही है, जिसमें फिल्म में रोल देने के बदले एक्टर या एक्ट्रेस को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है. अब तक कई बड़े निर्देशक, एक्टर और प्रोड्यूसर्स पर कास्टिंग काउच के आरोप लग चुके हैं.

बड़े-बड़े एक्टर और प्रोड्यूसर्स पर आरोप

एक इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने बिना नाम बताए एक फिल्म निर्माता पर कास्टिंग काउच के लिए फोर्स करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि प्रोड्यूसर ने उन्हें एक्टर्स की गुड बुक्स में आने के लिए कहते हुए एक एक्टर को फोन करने के लिए कहा. ईशा ने जब फोन किया तो उस एक्टर ने बीच डबिंग में उन्हें मिलने के लिए बुलाया. एक्टर के पूछने पर ईशा ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ आएंगी. इस पर एक्टर ने उन्हें अकेले आने के लिए कहा.अकेले मिलने की बात पर ईशा ने कहा कि वह कल फ्री नहीं है, बाद में बताएंगी. इसके बाद एक्ट्रेस ने तुरंत प्रोड्यूसर को कॉल कर के कहा कि उन्हें उनके एक्टिंग के लिए कास्ट करें.

‘गलत तरह से छूते थे’

ईशा ने एक टॉक शो में बताया था कि कई बार डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें गलत तरीके से छूते थे. एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए ईशा से संपर्क किया था, जिन्होंने एक्ट्रेस से कहा था कि उन्हें एक्टर्स के साथ ‘दोस्ताना’ रहना होगा.  उस वक्त ईशा के बॉलीवुड करियर का शुरूआती दौर था और वह महज 17-18 साल की थी. ईशा ने साल 2000 में फिल्म फिजा से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘डरना मना है’, ’36 चाइना टाउन’, ‘पिंजर’, ‘हम तुम’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसे फिल्मों में नजर आईं. ‘खल्लास’ और ‘इश्क समुंदर’ जैसे गानों ने ईशा को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp