Anupamaa actress Dance Video: अनुपमा की सास ने सायरा बानो के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट यूजर्स बोले – वाह बा दिल जीत लिया…
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अल्पना बुच स्टार प्लस के शो अनुपमा में लीला शाह के किरदार के लिए घर-घर में मशहूर हो गई हैं. एक्ट्रेस शुरू से ही शो का हिस्सा रही हैं और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. हमने शो में लीला के अलग-अलग रूप देखे हैं. दर्शकों को लीला और अनुपमा की दोस्ती बेहद पसंद है. वैसे अल्पना असल जिंदगी में भी एक मजेदार इंसान हैं और अक्सर दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट बनाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस की हालिया रील भी बहुत शानदार है जिसमें वह एक पुराने क्लासिक गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस रील में अल्पना ‘उनसे मिली नजर’ पर डांस कर रही हैं. उनका डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर भी तारीफ करते नहीं थक रहे.
सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर की तारीफ
इधर अल्पना ने रील शेयर की उधर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक ने लिखा, वाह बा. एक ने कमेंट किया, जोरदार अल्पना जी. एक ने लिखा, ये हुई ना हमारी बा वाली बात. एक ने तारीफ करते हुए लिखा, आप बहुत खूबसूरत दिखती हैं अल्पना जी.
बता दें कि अल्पना स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में लीड किरदार अनुपमा की सास के किरदार में थीं. इनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आती थी. शुरुआत में तो अनुपमा की लीला अपनी बहू को एक आंख पसंद नहीं करती थी लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है अनुपमा और लीला में एक अलग बॉन्ड दिखाया जाता है. शो में एक लंबे लीप के बाद कुछ किरदारों ने शो को अलविदा कहा तभी से अल्पना भी शो में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट के साथ कुछ लोगों की वापसी हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिजली निजीकरण के विरोध में 26 जून को हड़ताल का ऐलान, देशभर में होंगे प्रदर्शन
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
ये राजनीतिक साजिश… यमुना के ‘जहरीले’ पानी पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से और क्या कहा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
क्या है एलन मस्क का AI? मचा देगा चीन से बड़ी खलबली, जानिए क्या है Grok 3
February 16, 2025 | by Deshvidesh News