Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने साथी मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया. इसके बाद CM योगी ने साथी मंत्रियों के साथ बैठकर संगम तट पर भोजन भी किया है. क्रूज के किनारे CM योगी ने अपने साथियों के साथ संगम क्षेत्र का नजारा निहारते रहे और क्रूज के चारों ओर स्टीमर पर सुरक्षकर्मी तैनात थे. वहीं आसपास साइबेरियाई पक्षी मंडरा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ स्नान के लिए मिनी क्रूज से संगम गए और हंसी मजाक के वातावरण में संगम में डुबकी लगाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रृजेश पाठक और अन्य मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई. संगम में स्नान के दौरान, हंसी मजाक और उत्साह का माहौल था. मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने भी संगम में डुबकी लगाई.

CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः. तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुंभ -2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें.”

योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक में बुधवार को यूपी के विकास पर खास चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश के विकास का खाका जनता के सामने रखा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र बनाएंगे. साथ ही बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली तक जाएगा और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp