Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

इन्फोसिस में तेंदुआ दिलाएगा वर्क फ्रॉम होम की सुविधा, नायारण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान पर वायरल मीम्स की आई बाढ़ 

January 11, 2025 | by Deshvidesh News

इन्फोसिस में तेंदुआ दिलाएगा वर्क फ्रॉम होम की सुविधा, नायारण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान पर वायरल मीम्स की आई बाढ़

Leopard Mysuru Infosys Campus: कर्मचारियों के हफ्ते में 70 घंटे काम करने पर जोर देने वाले इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के मैसूर स्थित ऑफिस इन्फोसिस में बीती 31 दिसंबर को एक तेंदुआ स्पॉट हुआ था. जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया था. इसके बाद से कंपनी ने सुरक्षा के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम की सुविधा दी थी. इन्फोसिस कंपनी में तेंदुए की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन्फोसिस के ऑफिस से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, कई यूजर्स ने वर्कप्लेस के कल्चर पर भी कई बातें पोस्ट की थीं.
 

वहीं, यूजर्स ने नारायणमूर्ति को उनके उस बयान पर भी घेरा है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को 70 घंटे काम करने की बात कही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति के इस बयान से हल्ला मच गया था. लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है और नारायण मूर्ति को जमकर ट्रोल किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘तेंदुए ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन्फोसिस को ज्वाइन कर लिया है’. वायरल मीम्स में आप देखेंगे कि एक तस्वीर में तेंदुआ लैपटॉप चला रहा है तो किसी तस्वीर में तेंदुआ और नारायण मूर्ति साथ में दिख रहे हैं.
 

लोगों ने ली चुटकी (Leopard lands a Job at Infosys)

अब नारायण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान और तेंदुए के ऑफिस में आने पर लोगों ने दोनों को जोड़कर हास्यास्पद मीम्स बनाए हैं और चुटकी लेते हुए पोस्ट किए हैं. एक और यूजर ने लिखा है, ‘अब तेंदुए को 70 घंटे काम करने के लिए फोर्स किया जाएगा’. 

दूसरा यूजर लिखता है, ‘शुक्र है, यह तेंदुआ एल एंड टी कंपनी में नहीं है, नहीं तो वहां इसे संडे को भी वीक ऑफ नहीं मिलता’. एक और लिखता है, ‘केवल तेंदुआ ही इन्फोसिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे सकता है’. वहीं, एक मीम्स में तेंदुए को इन्फोसिस के कर्मचारी के हवाले से उसे भगवान राम बताया जा रहा है.

ये Video भी देखें:

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp