इन्फोसिस में तेंदुआ दिलाएगा वर्क फ्रॉम होम की सुविधा, नायारण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान पर वायरल मीम्स की आई बाढ़
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Leopard Mysuru Infosys Campus: कर्मचारियों के हफ्ते में 70 घंटे काम करने पर जोर देने वाले इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के मैसूर स्थित ऑफिस इन्फोसिस में बीती 31 दिसंबर को एक तेंदुआ स्पॉट हुआ था. जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया था. इसके बाद से कंपनी ने सुरक्षा के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम की सुविधा दी थी. इन्फोसिस कंपनी में तेंदुए की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन्फोसिस के ऑफिस से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, कई यूजर्स ने वर्कप्लेस के कल्चर पर भी कई बातें पोस्ट की थीं.
Leopard in Infosys campus, caught, trained and set up to work. pic.twitter.com/LrjBff6wKu
— Kesari Pravaha (@Kesaripravaha) January 8, 2025
वहीं, यूजर्स ने नारायणमूर्ति को उनके उस बयान पर भी घेरा है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को 70 घंटे काम करने की बात कही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति के इस बयान से हल्ला मच गया था. लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है और नारायण मूर्ति को जमकर ट्रोल किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘तेंदुए ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन्फोसिस को ज्वाइन कर लिया है’. वायरल मीम्स में आप देखेंगे कि एक तस्वीर में तेंदुआ लैपटॉप चला रहा है तो किसी तस्वीर में तेंदुआ और नारायण मूर्ति साथ में दिख रहे हैं.
Update: That leopard joined Infosys as Jr Software Engineer. Forced to work for 70 hours per week. https://t.co/DMElnpVRsV pic.twitter.com/pvnrCZnVqS
— Mal-Lee | ಮಲ್ಲಿ (@MallikarjunaNH) January 5, 2025
लोगों ने ली चुटकी (Leopard lands a Job at Infosys)
अब नारायण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान और तेंदुए के ऑफिस में आने पर लोगों ने दोनों को जोड़कर हास्यास्पद मीम्स बनाए हैं और चुटकी लेते हुए पोस्ट किए हैं. एक और यूजर ने लिखा है, ‘अब तेंदुए को 70 घंटे काम करने के लिए फोर्स किया जाएगा’.
Good he didn’t stray into the L&T campus ! pic.twitter.com/rP8l8JAKv4
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) January 10, 2025
दूसरा यूजर लिखता है, ‘शुक्र है, यह तेंदुआ एल एंड टी कंपनी में नहीं है, नहीं तो वहां इसे संडे को भी वीक ऑफ नहीं मिलता’. एक और लिखता है, ‘केवल तेंदुआ ही इन्फोसिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे सकता है’. वहीं, एक मीम्स में तेंदुए को इन्फोसिस के कर्मचारी के हवाले से उसे भगवान राम बताया जा रहा है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप और जेलेंस्की की फाइट अगर आपने मिस की तो इन 10 पॉइंट्स में सब जान लीजिए
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
अंधेरे कमरे में बैठ करें त्राटक क्रिया, आंखों की रोशनी होगी ठीक, बढ़ेगा फोकस
February 13, 2025 | by Deshvidesh News