मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा के जरा इस डांस को तो देखिए, दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत मुख्यालय में जश्न का माहौल
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आज इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी के बड़े नेता जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.
चुनावों में जीत हासिल करने के बाद नेताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान वे ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते रहे और एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. यह नजारा देखकर आम जनता भी रोमांचित हो उठी और उनके साथ मिलकर जश्न मनाने नजर आए. कुछ ऐसा ही नजारा आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में दिखा. यहां बीजेपी के बड़े नेता झूमते हुए दिखे.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva, BJP MPs Manoj Tiwari, Bansuri Swaraj and other BJP leaders celebrate the party’s victory at BJP Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/sH8qIJzmk6
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कई नेता जीत के रंग में डूबे हुए नजर आए. मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा झूमते हुए नजर आए.
बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. वह बहुत ही खुश हैं और ढोल पर डांस कर इस जीत का जश्न मना रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वरुण धवन ने बड़े ही एनर्जी भरे स्टाइल में दी शिवरात्रि की शुभकामनाएं, फैन्स बोले – छा गए गुरु
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Kannappa Teaser: सामने आया कन्नप्पा का नया टीजर, अक्षय और प्रभास ने अपने लुक से किया फैंस को हैरान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
फिटनेस ऐप के कारण फ्रांस की परमाणु पनडुब्बियों की सुरक्षा में हुई भारी चूक, जानें पूरा मामला
January 15, 2025 | by Deshvidesh News