भारत में औसतन इतने घंटे काम करते हैं लोग, जानिए सबसे लंबे वर्किंग आवर वाले कौन से हैं टॉप 10 देश
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने सोशल मीडिया पर लंबे काम के घंटों के बारे में बहस को फिर से हवा दे दी है. उन्होंने सुझाव दिया है कि कर्मचारियों को प्रतिस्पर्धा में बढ़त बनाए रखने के लिए रविवार सहित सप्ताह में 90 घंटे तक काम करना चाहिए. हाल के महीनों में, इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और शादी डॉट कॉम के सीईओ और शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल सहित कई भारतीय व्यापार जगत के नेताओं ने भी इसी तरह की बातें कही हैं. भारत में वर्किंग आवर्स को लेकर चल रही बहस के बीच अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने बताया कि भारत पहले से ही वैश्विक ओवरवर्क क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में है.
भारत में लोग हर हफ्ते कितने घंटे करते हैं काम?
ILO ने खुलासा किया कि दुनिया के सबसे अधिक काम करने वाले देशों में भारत 13वें स्थान पर है. संगठन ने यह भी कहा कि औसतन भारतीय कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह 46.7 घंटे काम करते हैं, जिसमें भारत के 51% कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह 49 या उससे अधिक घंटे काम करते हैं, जो भारत को लंबे समय तक काम करने वाले उच्चतम दरों वाले देशों में दूसरे स्थान पर रखता है.
इन देशों के कर्मचारी करते हैं सबसे अधिक काम
ILO की रिपोर्ट के अनुसार, यहां सबसे ज़्यादा काम के घंटे वाले शीर्ष 10 देश दिए गए हैं.
1.कम आबादी होने के बावजूद, भूटान के लोग दुनिया में सबसे ज़्यादा काम के घंटे बिताने वाले देशों की सूची में सबसे ऊपर हैं. भूटान में कर्मचारी लगभग 54.4 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.
2.संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस सूची में अगला स्थान रखता है, जहां कर्मचारी अपनी अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए प्रति सप्ताह 50.9 घंटे काम करते हैं.
3.लेसोथो में, लोग हर सप्ताह 50.4 घंटे काम करते हैं, जो इसे दुनिया में प्रति सप्ताह सबसे ज़्यादा काम के घंटे वाला तीसरा देश बनाता है.
4.सूची में कांगो को चौथा स्थान मिला है, जहां कर्मचारी प्रति सप्ताह 48.6 घंटे काम करते हैं.
5.सूची में अगला स्थान कतर का है, जहां कर्मचारियों का औसत कार्य सप्ताह 48 घंटे का है.
6.छठे नंबर पर लाइबेरिया है, जहां कर्मचारी अपनी अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए प्रति सप्ताह 47.7 घंटे काम करते हैं.
7.सूची में अगला स्थान मॉरिटानिया का है, जहां लोग प्रति सप्ताह 47.6 घंटे काम करते हैं.
8.आठवें नंबर पर लेबनान है, जहां लोग औसतन प्रति सप्ताह 47.6 घंटे काम करते हैं.
9.अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार मंगोलिया में कर्मचारी प्रति सप्ताह 47.3 घंटे काम करते हैं.
10.10वें नंबर पर जॉर्डन है, जहां लोग औसतन प्रति सप्ताह 47 घंटे काम करते हैं.
ये हैं सबसे कम घंटे काम करने वाला देश
ILO के अनुसार, वानुअतु सबसे कम औसत कार्य घंटों वाला देश बन गया है. वानुअतु में कर्मचारी औसतन हर सप्ताह केवल 24.7 घंटे काम करते हैं, जो विश्लेषण किए गए किसी भी देश की तुलना में सबसे कम है. किरिबाती (27.3 घंटे) और माइक्रोनेशिया (30.4 घंटे) जैसे देश वानुअतु के बाद लिस्ट में आते हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक या दो नहीं, यहां हैं खुश रहने के पूरे 36 तरीके, बस कंट्रोल करने होंगे ये 4 हार्मोन | How To Boost Feel-Good Hormones Naturally
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 103% बढ़ा
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Aadhaar नंबर भूल गए? जानिए इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन पता करने के आसान तरीके
January 30, 2025 | by Deshvidesh News