बॉलीवुड में बना साउथ की फिल्म का रीमेक, ओटीटी पर तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, आपने देखी क्या?
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

दंगल फेम सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 फरवरी को रिलीज हुई है. सान्या की एक्टिंग फिल्म में इतनी पसंद की गई है कि हर कोई उनका फैन हो गया है. सान्या की मिसेज को जी5 पर रिलीज किया गया है. फिल्म में एक हाउसवाइफ की स्टोरी दिखाई गई है जो कैसे अपने सपने को छोड़कर घर के काम में लग जाती है. इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है. जिसके लिए सान्या ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
सान्या ने शेयर किया पोस्ट
सान्या मल्होत्रा ने फिल्म से अपना एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मेरा दिल बहुत भर गया है. उन सभी को, जिन्होंने मिसेज को देखा है, ऋचा के लिए महसूस किया है और उसकी यात्रा को अपनाया है. मेरे दिल की गहराइयों से धन्यवाद. आपका प्यार, संदेश और सपोर्ट जबरदस्त रहा है और मैं आप में से हर किसी के लिए बहुत आभारी हूं. नंबर्स झूठ नहीं बोलते, वही देख रही हूं. पोस्ट में सान्या हाथ जोड़कर खड़ी हुई हैं. उनके पोस्टर पर लिखा है- 250 मिलियन वॉच टाइम.
फैंस हुए दीवाने
सान्या की इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शानदार फिल्म. वहीं दूसरे ने लिखा- सुपर से भी ऊपर फिल्म. एक फैन ने लिखा- सुपर्ब परफॉर्मेंस, लवड् इट. बता दें मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. मलयालम फिल्म में निमिषा सजयन लीड रोल में नजर आईं थीं. 2023 में द ग्रेट इंडियन किचन का तमिल रीमेक भी बना था. जिसमें ऐश्वर्या राजेश अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं.
मिसेज को सान्या मल्होत्रा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है. इस फिल्म में उनके साथ निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह,अपर्णा घोषाल समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. मिसेज को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
IIT पटना के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटने के बाद बिल्डिंग की छत से नीचे कूदा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
BMW और फॉर्च्यूनर से हैदराबाद की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते दिखे 2 छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिए VIDEO
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लें ये चीज, शीशे की तरह चमक जाएगी स्किन, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News