Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अब संन्यास भी ले लूं तो कोई गम नहीं…जानें लेटेस्ट मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही ऐसा क्यों बोली पुष्पा 2 की एक्ट्रेस 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अब संन्यास भी ले लूं तो कोई गम नहीं…जानें लेटेस्ट मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही ऐसा क्यों बोली पुष्पा 2 की एक्ट्रेस

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद रश्मिका मंदाना अब विक्की कौशल की छावा में मराठा क्वीन येसूबाई भोसले का किरदार निभाने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके लॉन्च के दौरान रश्मिका मंदाना ने मौके के लिए फिल्म की टीम को शुक्रिया कहा. वहीं अपने रोल के लिए रिटायर होने की बात पर मजाक भी किया. 

एक्ट्रेस ने कहा,”यह एक सम्मान की बात है. साउथ से आने वाली एक लड़की से महारानी येसुबाई का किरदार निभाना मेरे लिए इस लाइफ में सबसे विशेषाधिकार प्राप्त और खास बात है. मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि इसके बाद, मैं रिटायर होने के लिए भी खुश हूं. मैं रोने वाली इंसान नहीं हूं लेकिन इस ट्रेलर ने मुझे इमोशनल कर दिया. (विक्की) भगवान की तरह दिखते हैं, वह छावा हैं.” 

आगे अपने रोल के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने शेयर किया, “मुझे याद है कि मैं बिल्कुल हैरान थी कि लक्ष्मण सर ने मुझे इस तरह की भूमिका निभाने के बारे में कैसे सोचा? मैंने बस आत्मसमर्पण कर दिया. आपके पास कोई संदर्भ नहीं है. यह एक कहानी है. आप उनकी कहानी जानते हैं और वे ऐसे राजसी, प्रभावशाली चरित्र और व्यक्तित्व हैं. आप उन्हें कैसे निभाते हैं?” वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने डायरेक्टर पर रोल के लिए विश्वास किया. 

बता दें, छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपलम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp