बॉलीवुड के खलनायकों के सरदार का सरदार है ये शख्स, दीवार में सामंत बन खूब किया था अमिताभ बच्चन को परेशान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन की दीवार तो सभी को याद होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में सामंत का किरदार निभाकर मदन पुरी फेमस हो गए थे. मदन ने बॉलीवुड के साथ पंजाब इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान विलेन बनकर ही बनाई थी. उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का ही किरदार निभाया था. उन्होंने अपने 50 साल के करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. आइए आपको मदन पुरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
एक साल में आती थीं 7-8 फिल्में
मदन पुरी की इंडस्ट्री में एंट्री उनके कजिन केएल सहगल ने करवाई थी. उन्होंने बॉलीवुड में उनकी मदद करवाई थी. जब मदन ने इंडस्ट्री में अपन पैर जमा लिए थे तो वो अपने भाई अमरीश पुरी को भी इंडस्ट्री में ले आए थे. मदन की साल में 7-8 फिल्में आती थीं. जिसमें वो विलेन और कैरेक्टर रोल्स में नजर आते थे.
दीवार से बनाई पहचान
अमिताभ बच्चन की दीवार की बात करें तो उनमें आपको सामंत याद होंगे. सामंत का किरदार मदन पुरी ने ही निभाया था. सामंत के गुंडों की पिटाई करके ही अमिताभ बच्चन की अंडरवर्ल्ड में एंट्री हुई थी. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म में विजय की गर्लफ्रेंड का भी मर्डर किया था. मदन 60-70 के दशक में खूब छाए रहे थे. हर दूसरी फिल्म में मदन नजर आ जाते थे और हर बार वो अपने किरदार में कुछ क्रिएटिव करने से पीछे नहीं हटते थे.
बता दें मदन 13 जनवरी 1985 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उन्हें 1985 में हार्ट अटैक आया था. उसी समय उनका निधन हो गया था. निधन के बाद भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थीं. उनकी आखिरी फिल्म संतोष थी. मदन पुरी को आज भी उनके फैंस याद करते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दीपिका सिंह ने हड़बड़ी में किया ऐसा डांस, वीडियो पर खूब हंस रहे लोग, बोले- ये एकदम से डांस पर हमला कर देती है
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
पुरुषों के लिए कमाल हैं दालचीनी के फायदे, औषधि से कम नहीं है ये अद्भुत मसाला, जान लें सेवन करने का सही तरीका
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की कॉन्ट्रवर्सी पर एआर रहमान का कटाक्ष! बोले- मुंह खोलने पर क्या होता है…
February 13, 2025 | by Deshvidesh News