ममता कुलकर्णी को बनाया महामंडेलश्वर, अब अखाड़े पर होगी बड़ी कार्रवाई – सूत्र
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ के दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने की बीते दिनों खूब चर्चा हुई थी. ममता कुलकर्णी को किन्न अखाड़े ने महामंडेलश्वर बनाया था. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ममता कुलकर्णी को महामंडेलश्वर बनाए जाने को लेकर किन्न अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कार्रवाई होगी. कहा जा रहा है कि आज किन्नर अखाड़े के ऋषि अजय दास और कंप्यूटर बाबा एक प्रेस कान्फ्रेंस करने जा रहे हैं. इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से हटाने का ऐलान किया जा सकता है. आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से ही संत समाज किन्नर अखाड़े के इस फैसले का विरोध कर रहे थे.
वो कोई पश्चाताप के आंसू नहीं
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ममता कुलकर्णी ने कहा था कि देखिए, काफी लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आ रही हैं. वो कोई पश्चाताप के आंसू नहीं थे. किस चीज़ का पश्चाताप? पश्चाताप तो वो करे जिन्होंने मेरे ऊपर केस किया. वो करेंगे. मैंने कुछ किया ही नहीं तो पश्चाताप का कोई सवाल ही नहीं उठता. मैंने कोई जीवन से हार के संन्यास नहीं लिया है. मैंने 23 साल का कड़क तप किया और लोगों का ऐसा भ्रम है कि और मैंने पढ़ा कि मैं हार के जीवन से और उनको लगता है कि वो दुख के आंसू थे. कुछ लोगों को ऐसा भी लगा कि मैंने ये क्यों किया? सनातन धर्म क्यों? मैंने क्यों भगवे कपड़े धारण किए? उनको बहुत अफसोस हो रहा है कि मैंने ऐसे क्यों किया? उन्हें लग रहा है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की, इसको चूज करके. 23 साल का तप जो इंसान करता है, उसका ये अवार्ड होता है. और मैं इन फैक्ट जब अभिषेक हो रहा था मेरे ऊपर तो मेरे सुख के आंसू निकल रहे थे. मैं भगवान को अपने बार-बार कृतज्ञ हो गई थी कि आपने मुझे ये दिया. इस चीज़ के लिए ये दिन रखा था. वो भी कल शुक्रवार था. तो साक्षात अर्ध नारेश्वर के स्वरूप ने आकर मुझे महामंडलेश्वर का न्योता दिया. तो मुझे और क्या चाहिए? फिर चार-चार जगतगुरु ने मेरी परीक्षा ली. मुझे और क्या चाहिए?”
RELATED POSTS
View all