Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

झारखंड में राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 7 से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि, कैबिनेट ने दी मंजूरी 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

झारखंड में राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 7 से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि, कैबिनेट ने दी मंजूरी

झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 से लेकर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इससे संबंधित प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई.  

छठा केंद्रीय अपुनरीक्षित वेतनमान के तहत आने वाले राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता सात फीसदी बढ़ाया गया है. इन्हें पूर्व में 239 फीसदी महंगाई भत्ता देय था, जो अब बढ़कर 246 फीसदी हो गया है. पंचम केंद्रीय अपुनरीक्षित वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मियों को देय महंगाई भत्ते में 12 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी गई है. उन्हें अब 443 फीसदी के बदले 455 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. सेवानिवृत्त कर्मियों को भी इस वृद्धि का लाभ समान रूप से प्राप्त होगा.

महंगाई भत्ते की यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 की तारीख से प्रभावी होगी. कैबिनेट ने राज्य में कारखानों और फैक्ट्रियों में महिला कामगारों को उनकी सहमति के आधार पर रात्रि पाली में काम करने की अनुमति से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. महिलाएं अब शाम सात बजे से सुबह छह बजे की अवधि तक काम कर सकेंगी. 

कैबिनेट ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के तहत इससे संबंधित कारखाना संशोधन विधेयक-2024 के गठन को स्वीकृति दी है.  इसके अलावा कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के चयन एवं मानदेय नियमावली में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 

एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाई (एमएसएमई) को विशेष छूट प्रदान किया जाएगा. इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लाया जाएगा. कैबिनेट ने राज्य बंटवारे के बाद बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित आस्तियों एवं दायित्वों के बंटवारे को भी स्वीकृति प्रदान की है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp