बिना पानी को हाथ लगाए आप लगी सकती हैं पूरे घर में पोछा, यहां जानिए ट्रिक
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

Easy tricks moping floor : ठंड के मौसम में घर में पोछा लगाना बहुत मेहनत वाला काम होता है और सर्दी के मौसम ठंडे-ठंडे पानी में हाथ डालने का मन भी नहीं करता है. इसलिए आप कई बार पोछा लगाना स्किप कर देती हैं जिससे घर का फ्लोर और गंदा हो जाता है. ऐसे में हम यहां आपको एक ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना पानी के भी पोछा घर में लगा सकते हैं. यह तरीका आपकी मेहनत को कम करेगा ही बल्कि फ्लोर को भी चमका देगा.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
कैसे करें फ्लोर की सफाई – How to clean the floor
ड्राई क्लीनिंग स्प्रे
बदलते वक्त को देखते हुए बाजार में आपको कई ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जो आपके घर के काम को आसान करेंगे और समय को भी बचाएंगे. आप ड्राई क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको इसे फर्श पर हल्का छिड़काव करना है उसके बाद साफ कपड़े से फर्श क्लीन कर देना है. इससे आप ठंडे पानी से पोछा लगाने से बच जाएंगी.
सूखा माइक्रोफाइबर मॉप
सूखा माइक्रोफाइबर मॉप का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह आसानी से धूल और गंदगी को ऑब्जर्व करता है. इसका स्टैटिक चार्ज धूल और गंदगी को खींच लेता है. साथ ही, माइक्रोफाइबर मॉप फर्श को साफ रखने के साथ उसे चमकदार भी रखता है.
वैक्यूम क्लीनर का करें यूज
वैक्यूम क्लीनर भी आपके फर्श की सफाई के लिए बेस्ट है. इसकी मदद से धूल और कचरा हटाने में आसानी होती है. अगर आपके घर में कार्पेट या वुडन फ्लोरिंग है, तो सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है .
मॉपिंग वाइप्स भी है बेस्ट ऑप्शन
इसके अलावा मॉपिंग वाइप्स भी आपके फ्लोर की क्लानिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है. दरअसल यह पहले से ही क्लीनिंग सॉल्यूशन में भिगे होते हैं. आपको बस इन्हें मॉप में लगाकर फर्श की सफाई करनी होती है. इससे आपका फ्लोर एकबार में चमक जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शादी में वरमाला से पहले स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच आ धमके पांडा-खरगोश, करने लगे ऐसी हरकतें, देख लोगों की छूट गई हंसी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
हैदराबाद से दिल दहला देने वाला मामला, 28 साल के नाती ने नाना पर 60 बार किये चाकू से वार
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस! तीसरे शनिवार रच दिया इतिहास
March 2, 2025 | by Deshvidesh News